लखनऊ: राजधानी स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर रविवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त चेयरमैन शाहनवाज आलम का स्वागत किया गया. पार्टी के प्रदेश प्रशासन प्रभारी ने उन्हें कार्यभार ग्रहण कराया. इस मौके पर शाहनवाज आलम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर निरंतर संघर्ष कर रही है.
अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन का स्वागत समारोह
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में रविवार को कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग में नए चेयरमैन के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. पार्टी के प्रदेश प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव ने शाहनवाज आलम को कार्यभार ग्रहण कराया. इस मौके पर बड़ी तादाद में पहुंचे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शाहनवाज आलम का स्वागत किया.