लखनऊ: कांग्रेस नेताइमरान मसूद ने कहा है कि सिर्फ कांग्रेस ही भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति से देश को बचा सकती है. मुसलमानों समेत सभी को कांग्रेस के साथ आना होगा. सपा और बसपा किसी भी मसले पर भाजपा के खिलाफ आवाज नहीं उठाती. उन्होंने कहा कि ऊलेमा हजरात का देश की आजादी की लड़ाई में बहुत अहम रोल रहा है. एक बार फिर उन्हें देश को बचाने के लिए रहनुमाई करनी होगी. ये तमाम बातें उन्होंने बिजनौर जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा उलेमाओं के साथ आयोजित वर्चुअल मीटिंग में कहीं है.
मुस्लिम अब सपा के बहकावे में नहीं
अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने कहा, बिजनौर के नहटौर में एनआरसी विरोधी आंदोलन में मारे गए अनस के परिजनों से मुलाकात करने प्रियंका गांधी आई थीं, अखिलेश कभी नहीं आए. यहां तक कि वे अपनी संसदीय सीट आजमगढ़ में भी एनआरसी विरोधी आंदोलन में पुलिस हिंसा की शिकार महिलाओं से मिलने नहीं गए. वहां भी प्रियंका गांधी ही गईं. शाहनवाज आलम ने कहा कि सपा के पास अब उसके पांच प्रतिशत वाले जातिगत वोट बैंक का आधा हिस्सा भी नहीं बचा है, जो बचा भी है वो सपा के मुस्लिम प्रत्याशियों को वोट देने के बजाए भाजपा प्रत्याशी को वोट देता है.
उलेमाओं से जल्द प्रियंका करेंगी मुलाकात