लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश में अपने जनाधार को खोती जा रही है. चार बड़े राज्यों में आए विधानसभा चुनाव के परिणाम में भी कांग्रेस पार्टी को जबर्दस्त झटका लगा है. लेकिन, इसके इतर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को सोशल मीडिया पर लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी बीते तीन महीने में यूट्यूब पर भाजपा और समाजवादी पार्टी को पीछे छोड़ने में कामयाब रही है. कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया बैंक की तरफ से जारी सूचना के अनुसार यूट्यूब पर कांग्रेस की बीते कुछ महीनो में रीच 12 लाख तक पहुंच गई है.
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सोशल मीडिया को मजबूत करने का दिया था निर्देशःउत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सितंबर में प्रदेश में नए अध्यक्ष की नियुक्ति करते हुए अजय राय को कमान सौंपी थी. प्रदेश की कमान संभालने के साथ ही अजय राय ने सबसे पहले पार्टी की सोशल मीडिया विंग को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रीच बढ़ाने के निर्देश दिए थे.
कांग्रेस ने सपा-भाजपा को पीछे छोड़ाःइसके बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया विंग की इंचार्ज पंखुड़ी पाठक ने ट्विटर यूट्यूब और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया चैनलों पर पार्टी की रीच बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कवायद शुरू की. बीते तीन महीने में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी केवल यूट्यूब पर ही फॉलोअर्स की संख्या में 2,10,000 की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए भाजपा उत्तर प्रदेश व समाजवादी पार्टी को यूट्यूब पर पीछे छोड़ दिया है.