उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्य समिति में राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहने का प्रस्ताव पास - up congress committee passes resolution to become rahul gandhi national president

यूपी कांग्रेस कार्य समिति ने राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बने रहने का प्रस्ताव गुरुवार को पास कर दिया. कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित बैठक में समिति के अध्यक्ष राज बब्बर ने यह प्रस्ताव कार्य समिति के समक्ष रखा था.

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बने रहने का प्रस्ताव पास.

By

Published : May 30, 2019, 6:55 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति की गुरुवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में राहुल गांधी के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बने रहने का प्रस्ताव पास कर दिया गया. कार्य समिति ने निर्णय लिया कि राहुल गांधी ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहें, पार्टी को उनके मार्गदर्शन की आवश्यकता है. सभी सदस्यों ने एकमत से इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी. यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर की अध्यक्षता में समिति के सदस्यों ने यह फैसला लिया.

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बने रहने का प्रस्ताव पास.

प्रस्ताव का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

  • कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित कार्य समिति की बैठक में समिति के अध्यक्ष राज बब्बर ने राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बने रहने संबंधी प्रस्ताव कार्य समिति के समक्ष रखा.
  • कार्य समिति के सदस्यों प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया और संजय सिंह ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया.
  • यह प्रस्ताव कार्य समिति की तरफ से पास कर दिया गया.
  • कार्यसमिति की बैठक में मौजूद कांग्रेस के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी एक स्वर में राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बने रहने सम्बंधी प्रस्ताव का तालियां बजाकर समर्थन किया.
  • कांग्रेस के मीडिया से लगातार दूरी बनाए जाने पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने कोई जवाब नहीं दिया.

आज पार्टी कार्यालय पर कार्य समिति की बैठक हुई. बैठक सिर्फ राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बने रहने को लेकर थी और इस बारे में समिति के सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया है. बैठक में और किसी तरह की चर्चा नहीं की गई है. हम चाहते हैं कि राहुल गांधी पूर्ववत राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहें.
-प्रमोद तिवारी, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस

आज पार्टी कार्यालय पर बैठक हुई, जिसका उद्देश्य सिर्फ राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा करना था. यहां पर समिति के सदस्यों ने प्रस्ताव पास किया है कि राहुल गांधी ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहें. कांग्रेसजनों को उनके मार्गदर्शन की आवश्यकता है, वह हमें मार्गदर्शन देते रहें.
-पीएल पुनिया, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details