लखनऊ :लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की बदतर स्थिति के लिए प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने स्वयं को जिम्मेदार मानते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व को अपना इस्तीफा भेजा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फतेहपुर सीकरी से खुद चुनाव हार गए. वहीं यूपी में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन न करने का भी स्वयं को दोषी मानते हुए राज बब्बर ने राहुल गांधी को इस्तीफा भेज दिया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने भेजा राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस्तीफा - राज बब्बर ने भेजा इस्तीफा
लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की बुरी हार से आहत यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने राहुल गांधी को इस्तीफा भेजा है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर
राज बब्बर ने अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजा इस्तीफा
- उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 68 सीटों पर कांग्रेस ने अपने सिंबल पर प्रत्याशी उतारे थे.
- छह सीटें गठबंधन के लिए छोड़ी और बाकी अपने सहयोगियों के लिए छोड़ी थी, लेकिन स्वयं की 68 सीटों में से कांग्रेस सिर्फ यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी की रायबरेली सीट जीत पाई.
- हार का ठीकरा किसी और पर फोड़ने के बजाय कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है.
- हालांकि राहुल गांधी इस्तीफा स्वीकार करते हैं या नहीं यह अलग की बात है.
यह भी पढ़ें-स्मृति ईरानी ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, कहा- 'कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता
- यूपी के 2017 विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस बुरी तरह हारी थी और इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने राहुल गांधी को अपना इस्तीफा सौंपा था, लेकिन राहुल गांधी ने राज बब्बर का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था.
- इस बार ऐसी संभावना जताई जा रही है कि लोकसभा का चुनाव कांग्रेस फिर हारी है. ऐसे में यहां पर फेरबदल की पूरी संभावना है.
- लिहाजा, ब्राह्मण चेहरे पर कांग्रेस दाव खेल सकती है और यूपी के लिए वह ब्राह्मण चेहरा वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी बताए जा रहे हैं.
Last Updated : May 24, 2019, 10:28 AM IST