लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अभी से विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस ने रविवार को उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र कमेटी का एलान कर दिया. यह पांच सदस्यीय कमेटी प्रदेश के सभी जिलों में भ्रमण कर मुद्दों की पहचान करेगी. इन मुद्दों को विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा.
पांच सदस्यीय घोषणा पत्र कमेटी का एलान
उत्तर प्रदेश में राजनीतिक कार्यक्रमों और आंदोलनों के जरिए मतदाताओं के बीच पैठ बढ़ाने में जुटी कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी को आकार देना शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रविवार को 5 सदस्यों वाली घोषणा-पत्र कमेटी के गठन का एलान किया है. इस कमेटी में इलाहाबाद के मनीष मिश्रा, फिरोजाबाद के अतुल चतुर्वेदी, बाराबंकी के तनुज पुनिया, बलरामपुर के पंकज गुप्ता सहित लखनऊ के मंजूर अली को शामिल किया गया है. कमेटी के गठन में उन्हीं लोगों को प्रमुखता दी गई है, जो लंबे समय से कांग्रेस के साथ जुड़े हुए हैं.