उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी ने किए पीतांबरा माई के दर्शन, देशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की - Datia Pitambara peeth

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दतिया में पीतांबरा माई के दर्शन किये. योगी के इस दर्शन के पीछे कई सियासी कयास भी लगाये जा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यूपी में भारी बहुमत से जीत के बाद अब मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनावों के लिए योगी आदित्यनाथ की एमपी में इंट्री हो रही है. (Yogi Adityanath visit Pitambara peeth )

CM योगी
CM योगी

By

Published : May 8, 2022, 11:49 AM IST

दतिया:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को दतिया पहुंचे. उन्होंने गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के साथ मंदिर में पीतांबरा माई के दर्शन कर वन खंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया. यूपी विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद योगी आदित्यनाथ का ये पहला मध्य प्रदेश दौरा है. ऐसे में सूत्रों द्वारा माना जा रहा है कि 2023 में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद योगी आदित्यनाथ भाजपा की ओर से स्टार प्रचारक होंगे. इस दर्शन को एमपी में योगी की एंट्री का बहाना बताया जा रहा है.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि - "दतिया में आज सुबह उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय एवं यशस्वी मुख्यमंत्री महंत श्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ पीताम्बरा शक्तिपीठ में माई के दर्शन और पूजा अर्चना कर देशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की".

इसे भी पढे़ं-ललितपुर पहुंचे सीएम योगी, कचनौंदा बांध का किया औचक निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details