लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार जनहित में कम कर रहे हैं. कैसे जनता को खुद से कनेक्ट कर सकें इसके लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए जनता दरबार लगाते हैं. हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों का समाधान करते हैं. जनहित की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराते हैं और अब उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता से जुड़ने के लिए एक बेहद अनोखी पहल की है. प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों को अपना परिवार मानने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ ने आम नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करने के लिए अब व्हाट्सएप का विकल्प दिया है.
व्हाट्सएप के माध्यम से सीधे मुख्यमंत्री ऑफिस के साथ प्रदेश के करोड़ों लोग सीधे संवाद स्थापित कर सकेंगे. सीएम योगी के निर्देश पर लोगों के साथ संवाद स्थापित करने के लिए चीफ मिनिस्टर ऑफिस, उत्तर प्रदेश के नाम से व्हाट्सएप चैनल की शुरुआत की गई है. इस चैनल से जुड़ने वाले लोग आसानी से अपनी बात सीएम ऑफिस के समक्ष रख सकेंगे. सोशल मीडिया पर सीएम ऑफिस उत्तर प्रदेश सरकार के हैंडल से इस पहल की जानकारी दी गई है. सीएम ऑफिस के आधिकारिक हैंडल @CMOfficeUP की तरफ से लिखा गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए प्रदेश के 25 करोड़ नागरिक 'एक परिवार' हैं. मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार 'परिवार' के प्रत्येक सदस्य की खुशहाली और समृद्धि के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. संवाद को लोकतंत्र की आत्मा मानने वाले मुख्यमंत्री के 'उत्तर प्रदेश परिवार' के प्रत्येक सदस्य से सहज संवाद के लिए प्रदेश सरकार ने संचार के सशक्त व सरल माध्यम व्हाट्सएप का उपयोग करते हुए Chief Minister Office, Uttar Pradesh नाम से आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल शुरू किया गया है. संवाद का यह नया प्रभावशाली मंच प्रदेश सरकार से जुड़ी जनहित की सूचनाओं का त्वरित संप्रेषण करेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अपने-अपने यहां लंबित मामलों को बिलकुल खत्म करें. राजस्व मामलों से संबंधित सभी कर्मचारियों की हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी और लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित सीएम कमांड सेंटर से प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों के साथ राजस्व मामलों के संबंध में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे थे. प्रदेश के सभी मंडलों के मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर एवं एसएसपी/एसपी तथा सभी तहसीलों से एसडीएम और तहसीलदार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित इस बैठक में मौजूद रहे.