लखनऊ:सुरक्षित यात्रा और सुरक्षित जीवन स्लोगन के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया. सड़क सुरक्षा माह 21 जनवरी से 20 फरवरी तक प्रदेश भर में चलाया जाएगा. इस दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जागरूक किया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर परिवहन विभाग की 55.70 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया. सीएम योगी ने यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को शपथ दिलाई.
दुर्घटना में कमी लाने के लिए जागरूकता जरूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार हर दिन 65 मौतें सड़क दुर्घटना में होती हैं. प्रदेशभर पूरे साल का आंकड़ा अगर देखा जाए तो बहुत बड़ा होता है. मौत के इन आंकड़ों को सड़क दुर्घटनाओं को कम करके रोका जा सकता है. तमाम परिवारों को बचाया जा सकता है. बच्चों को अनाथ होने से भी रोका जा सकता है. बस इसके लिए थोड़ा प्रयास हर एक स्तर पर होना है. अंतर विभागीय समन्वय के तहत सड़क सुरक्षा माह के अभियान की शुरुआत हो रही है. घर, स्कूल, सड़क, चौराहों, अस्पतालों को बेहतर समन्वय कर इन मौतों को रोको जा सकता है.
सीएम ने बताया कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने से भी दुर्घटनाएं होती हैं. सीट बेल्ट नहीं लगाने, मोबाइल पर बात करना, एसएमएस देखना, यह सब छोटी भूल है, लेकिन इससे बड़ी दुघर्टनाएं हो जाती हैं. शराब पीकर गाड़ी चलाना बहुत ही खतरनाक है. जितने विभाग इस अभियान से जुड़े हैं उनकी समीक्षा की जाएगी.
सड़क हादसे में मरने वाला हर सातवां व्यक्ति यूपी का
परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मरने वालों में हर सातवां व्यक्ति यूपी का होता है. राज्य में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए अभियान चलाए जाते रहे हैं. अब मृतकों एवं घायलों की संख्या में कमी आई है. प्रदेश त्रैमासिक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है.