लखनऊ: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के रुझानों में शानदार प्रदर्शन को लेकर यूपी भाजपा के वरिष्ठ नेता गदगद हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जहां भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. वहीं, तेलंगाना में भाजपा का प्रदर्शन पिछली बार के मुकाबले काफी अच्छा रहा है. इन राज्यों में मुख्य तौर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बतौर स्टार प्रचारक पहुंचे थे.
योगी सभा में नजर आए थे बुलडोजरःराजस्थान में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन योगी का जादू सिर चढ़कर बोला था. अतिव्यस्ततम कार्यक्रम के बावजूद राज्यवर्धन सिंह राठौर को झोटवाड़ा के लोगों के दिलों पर राज कराने और राजाखेड़ा, बाड़ी, धौलपुर व बसेड़ी में कमल खिलाने योगी आदित्यनाथ राजस्थान पहुंचे थे. राजस्थान में प्रचार के लिए जब योगी पहुंचे तो कई जगह बुलडोजर भी नजर आए थे.
तेलंगाना के माफिया पर यूपी का बुलडोजर चलाने का योगी का था दावाः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना चुनाव प्रचार में रोड शो व सभा की थीं. कुथबुल्लापुर विधानसभा क्षेत्र मे भाजपा प्रत्याशी कुना श्रीसिलम गौड़ के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसमर्थन को वोट में बदलने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि तेलंगाना को माफिया मुक्त कराइए. लैंड, सैंड माफिया के अवैध साम्राज्य पर यूपी का बुलडोजर चलेगा.