उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केजरीवाल सरकार के इशारे पर हो रहे प्रदर्शन: योगी आदित्यनाथ - kejriwal government

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करावल नगर और मुस्तफाबाद की जनता से अपील की कि इस बार दोनों विधानसभा सीटें बीजेपी की झोली में डाल दें, ताकि बीजेपी क्षेत्र का विकास कर सके.

etv bharat
रैली को संबोधित करते योगी आदित्यनाथ

By

Published : Feb 3, 2020, 12:57 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के कुछ ही दिन शेष बचे हैं. तमाम पार्टियां अपना पूरा दम चुनाव में लगा रही हैं. इसी कड़ी में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी जगदीश प्रधान के लिए आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

रैली को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ.

'दिल्ली की जनता के साथ किया सौतेला व्यवहार'
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया है. उन्होंने जनता से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को यमुना का प्रदूषित पानी दिया जा रहा है. इससे जनता बीमार पड़ रही है. राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के लिए केजरीवाल सरकार ही जिम्मेदार है.

'प्रदर्शनकारियों को खिला रहे चिकन बिरयानी'
सीएए-एनआरसी पर हो रहे प्रदर्शनों पर उन्होंने केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार के इशारे पर राजधानी में प्रदर्शन चल रहे हैं. केजरीवाल इन प्रदर्शनकारियों को चिकन बिरयानी खिला रहे हैं. मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शासनकाल में जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, वह देश हित में हैं और केजरीवाल इन योजनाओं को आगे न बढ़ाने के लिए लोगों को भ्रमित कर रहे हैं.

'विकास के लिए बीजेपी की झोली में डालें सीट'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करावल नगर और मुस्तफाबाद की जनता से अपील की कि इस बार दोनों विधानसभा सीटें बीजेपी की झोली में डाल दें, ताकि बीजेपी क्षेत्र का विकास कर सके और केजरीवाल सरकार को इस बार दिल्ली से उखाड़ फेंकने में मील का पत्थर साबित हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details