लखनऊ/चमोलीः उत्तराखंड में बीते दिन चारों धामों समेत ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई. केदारनाथ में बर्फबारी होने से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत धाम में ही फंस गए थे. हालांकि, मौसम साफ होने के बाद दोनों मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के जरिए गौचर हवाई पट्टी पहुंचे. जहां दोनों सीएम आईटीबीपी के विश्राम गृह में रुके थे. दोनों मुख्यमंत्री आज बदरीनाथ धाम पहुंचे.
बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएम योगी और सीएम त्रिवेंद्र
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बदरीनाथ धाम पहुंच गए हैं. कल बर्फबारी के कारण दोनों मुख्यमंत्रियों को करीब 8 घंटे केदारनाथ में ही रुकना पड़ा था. आखिर में गौचर में रात्रि विश्राम करना पड़ा. आज सुबह दोनों मुख्यमंत्री बदरीनाथ के लिए निकले.
सीएम योगी और सीएम त्रिवेंद्र
बता दें कि बीते सोमवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को केदारनाथ से बदरीनाथ पहुंचकर यूपी पर्यटन विभाग के विश्राम गृह का शिलान्यास करना था. लेकिन केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में भारी बर्फबारी और मौसम खराब होने के कारण दोनों सीएम केदारनाथ में रुके रहे. हालांकि, बाद में मौसम साफ होने पर वे गौचर पहुंचे.
ये भी पढ़ेंःमौसम खुलते ही गौचर पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र और योगी आदित्यनाथ, मंगलवार को जाएंगे बदरीनाथ
Last Updated : Nov 17, 2020, 12:14 PM IST