झारखंड जामताडा:झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी पूरा जोर लगा रही है. इसी क्रम में सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जामताड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जामताड़ा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा जो एक राष्ट्र मंदिर होगा. जहां भारत की आत्मा विराजमान होगी. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने सभा के दौरान कहा कि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर और कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने में कांग्रेस और उसके सहयोगी दल बाधा डाल रहे थे. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र में मोदी की सरकार है और यूपी में बीजेपी की सरकार रहने के कारण अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य आसानी से होगा. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यदि यूपी में कांग्रेस और सहयोगी दल की सरकार रहती तो अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं हो पाता.