उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण को लेकर झारखण्ड में बोले सीएम योगी, कहा- कांग्रेस और उसके सहयोगी दल रहे हैं बाधक - झारखंड विधानसभा चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जामताड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और लोगों से कहा कि रामजन्म भूमि अयोध्या पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए आप सभी बीजेपी को वोट करें.

etv bharat
झारखंड में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी.

By

Published : Dec 17, 2019, 2:03 AM IST

झारखंड जामताडा:झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी पूरा जोर लगा रही है. इसी क्रम में सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जामताड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

झारखंड में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जामताड़ा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा जो एक राष्ट्र मंदिर होगा. जहां भारत की आत्मा विराजमान होगी. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने सभा के दौरान कहा कि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर और कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने में कांग्रेस और उसके सहयोगी दल बाधा डाल रहे थे. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र में मोदी की सरकार है और यूपी में बीजेपी की सरकार रहने के कारण अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य आसानी से होगा. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यदि यूपी में कांग्रेस और सहयोगी दल की सरकार रहती तो अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं हो पाता.

इसे भी पढ़ें- प्लेटफॉर्म पर सोने वाले बुजुर्ग ने डाला वोट, लोकतंत्र में अनोखी आस्था देख पुलिस के जवानों ने कराया मतदान

योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि राम जन्म भूमि अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर, एक राष्ट्र मंदिर के रूप में निर्माण होगा. जहां भारत की आत्मा विराजमान होगी और दुनिया को भारत की लोकतंत्र पर न्यायपालिका अपनी ताकत का एहसास भी कराएगी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत के लिए गौरव की बात है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा. जो समाज के अंतिम पायदान में खड़े लोग भी गर्व से कह सकेंगे कि यह प्रभु राम का मंदिर है और राम सबके हैं. उन्होंने सभा में उपस्थित जन समुदाय से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि देश का विकास हो तो बीजेपी को वोट करें और झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details