उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नागरिकता कानून के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है: योगी आदित्यनाथ - रोहिणी में योगी की जनसभा

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने रोहिणी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. आम जनजीवन को ठप किया गया है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है. यह आंदोलन भारत के खिलाफ है.

etv bharat
यूपी सीएम ने केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना.

By

Published : Feb 1, 2020, 11:50 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव-प्रचार में शनिवार का दिन काफी उथल-पुथल भरा रहा. दिल्ली की सत्ता पर काबिज अरविंद केजरीवाल सरकार को घेरने के लिए बीजेपी ने धुआंधार बैठकें और जनसभाओं का जगह-जगह आयोजन किया था. रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता के समर्थन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां और केजरीवाल सरकार की नाकामियां गिनवा कर लोगों से बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की.

यूपी सीएम ने केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना.

गंगा-यमुना से की भाषण की शुरुआत
योगी आदित्यनाथ ने मंच पर अपने भाषण की शुरुआत करते हुए दिल्ली में दूषित पानी के मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि अविरल यमुना की केजरीवाल सरकार ने ऐसी बदतर हालत बना दी कि लोग यहां नहा भी नहीं सकते हैं. अपनी गंगा यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार की पहल पर गंगा को निर्मल बनाने की दिशा में जो काम है, उसे बयां किया. उन्होंने आश्वस्त किया कि अयोध्या में ऐसा भव्य राम मंदिर बनेगा कि वह देश के पर्यटन स्थलों में शीर्ष पर होगा.

केजरीवाल पर हमला
केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 5 साल पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकपाल बनाएंगे. उन्होंने कहा कि सबसे भ्रष्ट और बेईमान लोग इन्हीं की पार्टी में हैं. केजरीवाल जिन बातों को लेकर दिल्ली में धरना करते थे, अब बताएं कि आखिर दिल्ली में लोकपाल का गठन क्यों नहीं हुआ. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने यमुना को जहरीला कर दिया है और यह जहरीला पानी जबरदस्ती लोगों को पिलाकर बीमार किया जा रहा है.

विनाश की राजनीति कर रही है AAP
यूपी के मुख्यमंत्री यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि राजनीति में जितने भी राजनीतिक ब्लैकमेलर्स हैं, वह आम आदमी पार्टी में हैं. अनेक प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं. शाहीन बाग में जो स्थिति बनी हुई है, उसके कई कारणों में अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के लोग भी मुख्य कारण हैं. तभी उन्हें पाकिस्तान से भी चुनाव में समर्थन कर वोट देने की अपील की जा रही है.

यूपी सीएम ने कहा कि शाहीन बाग की सड़कों को देखकर ताज्जुब हुआ कि क्या यही दिल्ली है. हम दिल्ली से मेरठ, गाजियाबाद से हरिद्वार के रास्ते को बेहतर बना रहे हैं. ताकि दिल्ली आने-जाने वालों को सुविधा हो, लेकिन केजरीवाल को शाहीन बाग चाहिए. दिल्ली की जनता को अच्छी सड़क और अच्छा पानी देने में नाकाम रहे.

मोदी सरकार के छह महीने हुए, अभी साढ़े चार साल हैं बचे
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नागरिकता कानून के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. आम जनजीवन को ठप किया गया है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है. यह आंदोलन भारत के खिलाफ है. इससे देश की छवि धूमिल करने का कोशिश की जा रही है, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को भी 6 महीने ही हुए हैं, साढ़े 4 साल बाकी है. अभी केंद्र सरकार ऐसे-ऐसे फैसले लेगी कि देश में रह रहे सभी देशद्रोहियों को यहां से भाग खड़ा होना होगा. केजरीवाल बताएं कि उनकी प्रतिबद्धता दिल्ली के प्रति होनी चाहिए या पाकिस्तान के प्रति. पाकिस्तान का मंत्री दिल्ली के चुनाव में केजरीवाल के समर्थन में बोलता है.

बीजेपी को करनी है 5 हजार सभाएं
बता दें कि 8 फरवरी को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने 5000 जनसभा करने का ऐलान किया था. इसी कड़ी में प्रतिदिन 300 से 350 बैठकें, सभाएं हैं बीजेपी के नेता दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details