लखनऊः सीएम योगी की लोकप्रियता को और भी बढ़ाने के लिए सूचना विभाग इसे मूर्त रूप देने में जुटा हुआ है.जल्द ही सीएम योगी के ट्विटर हैंडल से अब प्रदेश की विभिन्न स्थानीय भाषाओं में भी ट्वीट किया जाएगा.
लखनऊ: सीएम के ट्विटर हैंडल से स्थानीय भाषाओं में होगा ट्वीट - यूपी समाचार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब केवल हिंदी में ही नहीं बल्कि कई अन्य भाषाओं में भी प्रदेश की जनता से संवाद कायम करेंगे. ताकि प्रदेश के हर क्षेत्र के लोग सीएम योगी से अपने आप को जुड़ा हुआ महसूस करे.
ट्विटर हैंडल से स्थानीय भाषाओं में होगा ट्वीट
कई भाषाओं में होगा ट्वीट-
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए काम करने वाली पीआर एजेंसी आंख्या ने इस बारे में जानकारी दी है.
- जानकारी में बताया गया है कि सरकार का प्रेस नोट हिंदी, अंग्रेजी के साथ-साथ संस्कृत और अन्य स्थानीय भाषाओं में जारी किया जाएगा.
- आख्या ने यह भी दावा किया था कि बुंदेलखंड, ब्रज, भोजपुरी और अवधी भाषाओं में भी प्रेस नोट जारी किया जाएगा.
- सीएम योगी चाहते हैं कि संस्कृत में प्रेसनोट जारी किया जाए ताकि संस्कृत भाषा को बढ़ावा मिले.
योगी सरकार देश की पहली सरकार होगी जो विभिन्न भाषाओं में प्रेस नोट जारी करेगी. यदि सभी भाषाओं में प्रेस नोट जारी करने में सफलता हासिल नहीं होगी, फिर भी संस्कृत में प्रेसनोट जरूर जारी होगा. प्रदेश की जनता के लिए जो भी योजनाएं होगी उसे उसी भाषा में ट्वीट किया जाएगा.