उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी की हरी झंडी मिलने पर तय होगी यूपी सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख

उत्तर प्रदेश में योगी-2 सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की हरी झंडी का इंतजार है. इकाना स्टेडियम में तमाम तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. मगर तिथि अब तक फाइनल नहीं हुई है.

etv bharat
यूपी सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख

By

Published : Mar 17, 2022, 2:31 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में बीजेपी गठबंधन के प्रचंड बहुमत के बाद अब प्रदेश के सभी लोगों को मुख्यमंत्री के शपथ का इंतजार है. जिसे पीएम मोदी की हरी झंडी मिलने का इंतजार है. इकाना स्टेडियम में तमाम तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. लेकिन तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास फिलहाल शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए टाइम विंडो नहीं है. इसलिए अभी तक बीजेपी संगठन की ओर से शपथ ग्रहण की तारीख घोषित नहीं की गई है.

उत्तर प्रदेश में सरकार गठन के लिए 22 और 23 मार्च के बारे में कहा जा रहा था, जो कि अब 24 मार्च पर आकर अटक गया है. शपथ ग्रहण में हो रहे इस विलंब के चलते बीजेपी के लिए मंत्रिमंडल गठन का अतिरिक्त समय भी उपलब्ध है. ऐसे में जातिगत और लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए बीजेपी अपने मंत्रिमंडल का चयन कर सकती है.

योगी 2 सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई विशिष्ट लोगों को हिस्सा लेना है. इसमें सबसे अहम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां भी शुरू की जा चुकी हैं. मगर अब तक औपचारिक तौर पर शपथ ग्रहण की तारीख तय की गई है. भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय शपथ ग्रहण के लिए नहीं मिल सका है. इसलिए तारीख फाइनल नहीं की जा सकी है.

हालांकि माना जा रहा है कि 24 मार्च को पीएम के पास समय होगा. उस दिन शपथ ग्रहण आयोजित किया जा सकता है. इससे पहले भी समय मिलने की दशा में 22 या 23 मार्च को भी शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना है.

इससे पहले 21 या 22 मार्च को भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें बीजेपी के सभी 255 विधायक हिस्सा लेंगे. इन विधायकों में से एक को विधायक दल का नेता चुना जाएगा. ये एक औपचारिकता है. मुख्यमंत्री दल पर योगी आदित्यनाथ का नाम तय है. ऐसे में योगी आदित्यनाथ ही विधायक दल के नेता होंगे. विधायक दल की बैठक लोक भवन में आयोजित किये जाने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- जीत के बाद गोरखपुर में होली मनाएंगे योगी, दुल्हन की तरह सजाया गया गोरखनाथ मंदिर

उधर ख़बर ये भी है कि स्थानीय निकाय क्षेत्र के 36 एमएलसी पदों के लिए बीजेपी की लिस्ट अगर आज देर रात जारी नहीं हुई, तो होली के बाद इसको जारी किया जाएगा. फिलहाल निर्वाचन आयोग ने नामांकन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. इससे भारतीय जनता पार्टी के लिए भी लिस्ट जारी करने का अतिरिक्त समय मिल गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details