उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के इन पोलिंग बूथों पर वोट डालने के लिए भटकते रहे मतदाता, कैप्टन बंसी धर को भेजा गया थाने

लखनऊ के कई पोलिंग बूथ पर वोट डालने को लेकर कई मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वोट डालने पहुंचे लोगों का कहना था कि मतदाता पर्ची मिलने के बाद भी वोटर लिस्ट में नाम नहीं था. वहीं चिल्ड्रेनस पैलेस मुंसिपल नर्सरी स्कूल मॉल एवेन्यु में वोट देने पहुंचे कैप्टन बंसी धर को थाने भेजा दिया गया. जानिए उनका क्या है आरोप.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 4, 2023, 1:40 PM IST

Updated : May 4, 2023, 2:22 PM IST

लखनऊ के इन पोलिंग बूथों पर वोट डालने के लिए भटकते रहे मतदाता.

लखनऊ :लखनऊ के अलीगंज सेक्टर 109 वार्ड के पोलिंग स्टेशन मॉडर्न स्कूल पर वोट डालने को लेकर मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं सेक्टर ई और एफ, जे, आई के पोलिंग बूथों पर मतदाता सूची में नाम ना होने की गड़बड़ी सामने आई. इससे मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन की लापरवाही उजागर हो रही है. वहीं राजधानी के चिल्ड्रेनस पैलेस मुंसिपल नर्सरी स्कूल मॉल एवेन्यु में वोट देने पहुंचे कैप्टन बंसी धर का सूची में नाम नहीं मिला तो उन्होंने निरीक्षण पर आए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार से शिकायत कर दी. कैप्टन बंसी धर का आरोप है कि इसके बाद उन्हें पुलिस बुलाकर थाने भेज दिया गया.


सेक्टर आई के रहने वाले निवासी अभिषेक मणि ने बताया कि हमारे पास दो दो जगह से पर्ची आई. जिसमें मॉडर्न स्कूल में वोट देना था, लेकिन यहां पर जब पहुंचे तो यहां पर लिस्ट में नाम ही नहीं है. जिससे नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही से वोटरों के प्रतिशत में गिरावट आएगी. जिससे प्रशासन की लापरवाही उजागर हो रही है. अनुराग सिंह ने बताया कि अलीगंज वार्ड के 109 पोलिंग स्टेशन पर लोगों को मतदान करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि लोगों के वोटर लिस्ट से नाम गायब हो गए हैं. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सेक्टर आई के रहने वाले चंद्रेश कुमार ने बताया कि एक दिन पहले वोटर लिस्ट से नाम हटाया गया है. जिससे मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों के कारण मतदाता इधर उधर भटक रहे थे. इससे प्रशासन की लापरवाही उजागर हो रही है. बूथ पर पहुंचे लोगों का आरोप था कि मतदाता पर्ची मिलने के बाद वोटर लिस्ट में नाम नहीं था. ऐसे में जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई हो.

Last Updated : May 4, 2023, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details