उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा ने लखनऊ में वंदना मिश्रा को मेयर प्रत्याशी बनाया, जानिए किसको कहां से मिला टिकट

समाजवादी पार्टी ने प्रोफेसर रमेश दीक्षित की पत्नी वंदना मिश्रा को मेयर उम्मीदवार बनाया है. प्रोफेसर रमेश दीक्षित राजधानी लखनऊ की तमाम साहित्यिक गतिविधियों में शामिल होते रहे हैं. समाज के विभिन्न वर्गों में भी उनकी पकड़ और पहुंच अच्छी बताई जाती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 13, 2023, 7:58 AM IST

Updated : Apr 13, 2023, 8:58 AM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने आठ नगर निगम क्षेत्रों के लिए मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. राजधानी लखनऊ में ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या को देखते हुए वंदना मिश्रा को समाजवादी पार्टी ने मेयर प्रत्याशी बनाया, गोरखपुर से काजल निषाद, इलाहाबाद अजय श्रीवास्तव, झांसी में रघुवीर चौधरी, मेरठ सीमा प्रधान, शाहजहांपुर में अर्चना वर्मा, फिरोजाबाद में मशरुर फातिमा व अयोध्या में आलोक पांडेय को मेयर प्रत्याशी घोषित किया है. समाजवादी पार्टी ने जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं.

सपा ने लखनऊ में वंदना मिश्रा को मेयर प्रत्याशी बनाया, जानिए किसको कहां से मिला टिकट.


लखनऊ में पहले चरण में चुनाव होना है और 11 तारीख से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसी तरह आठ अन्य महानगरों में प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. वहां भी पहले चरण का चुनाव होना है और 4 मई को मतदान है. सपा ने जाति समीकरण को ध्यान में रखते हुए सभी उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाई है. उम्मीदवारों के चयन को लेकर अखिलेश यादव बुधवार को दिन भर पार्टी मुख्यालय पर वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे. इसके बाद देर रात उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए गए.


समाजवादी पार्टी ने मेरठ से विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान को महापौर का उम्मीदवार घोषित किया है. शाहजहांपुर से पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा की पुत्रवधू अर्चना वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया है. अयोध्या से पूर्व विधायक जय शंकर पांडे के बेटे डॉ. आशीष पांडे को प्रत्याशी घोषित किया है. इससे पहले वह विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी ठोक रहे थे. गोरखपुर से महापौर पद पर समाजवादी पार्टी ने अभिनेत्री काजल निषाद को चुनाव मैदान में उतारा है. काजल पूर्व में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं.

झांसी से सपा के जिला संगठन के पदाधिकारी डॉ. रघुवीर चौधरी को महापौर को प्रत्याशी बनाया गया है. अनुसूचित समाज से ताल्लुक रखने वाले रघुवीर लंबे समय से समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे हैं. बसपा से सब सियासत शुरू कर समाजवादी पार्टी में आने वाले अजय श्रीवास्तव को प्रयागराज से मेयर प्रत्याशी घोषित किया गया है. फिरोजाबाद में सपा प्रत्याशी बनाई गई मशरुर फातिमा मुस्लिम चेहरे के रूप फिरोजाबाद में सक्रिय हैं. वह पहले विधानसभा चुनाव में भी किस्मत आजमा चुकी हैं. इसी तरह तिलहर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए लाल बाबू व कुंदरकी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शमीना खातून को प्रत्याशी बनाया है. कुल मिलाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं से विचार विमर्श करते हुए सभी जगहों पर जातीय समीकरण सामाजिक संतुलन साधते हुए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में मुख्तार अंसारी की 3 करोड़ की जमीन कुर्क, चचेरे भाई के नाम से थी संपत्ति

Last Updated : Apr 13, 2023, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details