लखनऊ :उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के नतीजे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए खुशखबरी लेकर आई है. कुल सत्रह नगर निगमों के लिए हुए मतदान में अब तक भाजपा के छह मेयर जीत हासिल कर चुके हैं. वहीं अन्य लगभग सभी सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी बढ़ बनाए हुए हैं. दूसरी ओर विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे चुनाव में भाजपा गठबंधन ने एक जीत ली है और दूसरी पर बढ़त बनाए हुए है. यह नतीजे बताते हैं कि प्रदेश की भाजपा सरकार को जनता का साथ मिल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और विकास की नीति लोगों को पसंद आ रही है. गौरतलब है कि 2017 के निकाय चुनावों में 16 सीटों में 14 भाजपा और दो बसपा ने जीती थीं.
इन निकाय चुनावों को लोकसभा चुनाव के सेमी फाइनल के तौर पर देखा जा रहा था. अब जिस तरह से नतीजे आ रहे हैं. वह बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी पहले की अपेक्षा मजबूत होती दिखाई दे रही है. पिछले चुनावों में मेरठ और अलीगढ़ की मेयर पद की सीटें बसपा ने जीती थी, लेकिन इस बार इन सीटों पर भी भाजपा आगे है. नए नगर निगम शाहजहांपुर में भी भाजपा आगे है. यदि सीटों की बात करें तो अयोध्या से गिरीश पति त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी के आशीष पांडेय को पराजित कर जीत हासिल की है. सहारनपुर से भाजपा के अजय कुमार, झांसी से बिहारी लाल, बरेली से डॉ. उमेश गौतम और गाजियाबाद भाजपा के प्रत्याशियों ने जीती हासिल की है. कानपुर से भाजपा की प्रमिला पांडेय, प्रयागराज से नरेंद्र केसरवानी, गोरखपुर से डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, लखनऊ से सुषमा खरकवाल और मथुरा से विनोद अग्रवाल विपक्षी दलों के अपने प्रतिद्वंदियों से काफी आगे चल रहे हैं. अन्य सीटों पर भी भाजपा बढ़त बनाए हुए है. दूसरी ओर स्वार विधान सभा सीट पर हुए उप चुनाव में भाजपा गठबंधन के सहयोगी अपना दल के शफीक अहमद अंसारी ने जीत हासिल की है. यहां सपा दूसरे स्थान पर रही. वहीं छानबे विधान सभा सीट पर भी भाजपा आगे है.