लखनऊ : नगर निगम चुनाव का परिणाम शनिवार को आएगा. सुबह 8:00 बजे से मतों की गणना शुरू हो जाएगी. भारतीय जनता पार्टी का अनुमान है कि इस बार 17 के सभी 17 नगर निगम भारतीय जनता पार्टी जीत सकती है. ऐसे में पार्टी ने इसको लेकर बड़े इंतजाम किए हैं. 13 मई को नगर निकाय चुनाव की काउंटिंग होनी है. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विशेष इंतजाम किए हैं. भारतीय जनता पार्टी के वार रूम की काउंटिंग के एक-एक पल पर नजर होगी. बड़े नेताओं को लखनऊ में ही रहने की हिदायत दी गई है. प्रवक्ताओं की ड्यूटी सुबह 6:00 बजे से ही शुरू हो जाएगी. माना जा रहा है कि जीत की दशा में दोपहर होते-होते भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो जाएगा और जमकर जश्न मनाया जाएगा.
देश की दृष्टि से भले ही कर्नाटक विधानसभा चुनाव का परिणाम महत्वपूर्ण हैं, मगर उत्तर प्रदेश की सियासत में रुचि रखने वालों के लिए शनिवार को नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम महत्वपूर्ण होंगे. प्रदेश के 17 नगर निगमों के अलावा करीब 900 नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के लिए यह चुनाव हो रहा है. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के जरिए मतदान हुआ है. वही नगर पंचायत और नगर पालिकाओं में मतदान मतपत्र से कराया गया है. जिसके लिए काउंटिंग शनिवार को शुरू होगी. लखनऊ में नगर निगम की काउंटिंग रमाबाई रैली स्थल में जबकि नगर पंचायतों और नगर पालिका क्षेत्र की काउंटिंग तहसीलों में की जाएगी. लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में करीब 31 लाख वोटर हैं. पूरे उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो वोटरों की संख्या करीब 3.50 करोड़ है. भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि इस चुनाव में वह बड़ी भारी जीत दर्ज करने जा रही है. सभी 17 महापौर पद पर और बाकी करीब 80 फ़ीसदी नगर पालिका और नगर पंचायतों में वह जीत का दावा कर रही है. इसीलिए मतगणना के परिणाम के संबंध में प्रदेश कार्यालय पर विशेष इंतजाम किए गए हैं.