उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव की मतगणना पर नजर रखेगा बीजेपी का वार रूम, लखनऊ में डटे रहेंगे बड़े नेता

भारतीय जनता पार्टी का अनुमान है कि इस बार 17 के सभी 17 नगर निगम भारतीय जनता पार्टी जीत सकती है. इसके लिए भाजपा ने वार रूम के जरिए परिणाम पर नजर रखने के लिए खास इंतजाम किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 12, 2023, 3:23 PM IST

Updated : May 12, 2023, 8:32 PM IST

लखनऊ : नगर निगम चुनाव का परिणाम शनिवार को आएगा. सुबह 8:00 बजे से मतों की गणना शुरू हो जाएगी. भारतीय जनता पार्टी का अनुमान है कि इस बार 17 के सभी 17 नगर निगम भारतीय जनता पार्टी जीत सकती है. ऐसे में पार्टी ने इसको लेकर बड़े इंतजाम किए हैं. 13 मई को नगर निकाय चुनाव की काउंटिंग होनी है. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विशेष इंतजाम किए हैं. भारतीय जनता पार्टी के वार रूम की काउंटिंग के एक-एक पल पर नजर होगी. बड़े नेताओं को लखनऊ में ही रहने की हिदायत दी गई है. प्रवक्ताओं की ड्यूटी सुबह 6:00 बजे से ही शुरू हो जाएगी. माना जा रहा है कि जीत की दशा में दोपहर होते-होते भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो जाएगा और जमकर जश्न मनाया जाएगा.

निकाय चुनाव की मतगणना पर नजर रखेगा बीजेपी का वार रूम.

देश की दृष्टि से भले ही कर्नाटक विधानसभा चुनाव का परिणाम महत्वपूर्ण हैं, मगर उत्तर प्रदेश की सियासत में रुचि रखने वालों के लिए शनिवार को नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम महत्वपूर्ण होंगे. प्रदेश के 17 नगर निगमों के अलावा करीब 900 नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के लिए यह चुनाव हो रहा है. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के जरिए मतदान हुआ है. वही नगर पंचायत और नगर पालिकाओं में मतदान मतपत्र से कराया गया है. जिसके लिए काउंटिंग शनिवार को शुरू होगी. लखनऊ में नगर निगम की काउंटिंग रमाबाई रैली स्थल में जबकि नगर पंचायतों और नगर पालिका क्षेत्र की काउंटिंग तहसीलों में की जाएगी. लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में करीब 31 लाख वोटर हैं. पूरे उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो वोटरों की संख्या करीब 3.50 करोड़ है. भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि इस चुनाव में वह बड़ी भारी जीत दर्ज करने जा रही है. सभी 17 महापौर पद पर और बाकी करीब 80 फ़ीसदी नगर पालिका और नगर पंचायतों में वह जीत का दावा कर रही है. इसीलिए मतगणना के परिणाम के संबंध में प्रदेश कार्यालय पर विशेष इंतजाम किए गए हैं.

निकाय चुनाव की मतगणना पर नजर रखेगा बीजेपी का वार रूम.

पार्टी के वार रूम अपने नेटवर्क के जरिए परिणामों पर सुबह से ही नजर रखी जाएगी. जिसको समय-समय पर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जारी भी किया. प्रदेश कार्यालय से पूरे प्रदेश में मतगणना संबंधी दिक्कतों की जानकारी भी प्रसारित की जाएगी. ताकि जहां भी परेशानी हो प्रशासन के साथ मिलकर उसको दूर किया जा सके. वीडियो तक सही जानकारी पहुंचाने के लिए सुबह 6:00 बजे से ही भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रवक्ताओं की ड्यूटी लगा दी गई है. अलग-अलग मीडिया चैनलों पर यह लोग तैनात रहकर पार्टी का पक्ष रखेंगे. इसके अलावा कुछ प्रवक्ता भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर भी मौजूद रहेंगे. ताकि मुख्यालय पर आने वाले मीडिया कर्मियों को सही जानकारी दी जा सके.


भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि भाजपा की जीत होने की दशा में दोपहर करीब 12:00 बजे से पार्टी के मुख्यालय पर जश्न मनाया जाएगा. होली और दिवाली दोनों मनाने का इंतजाम किया जा रहा है. जिसमें जमकर आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों की व्यवस्था होगी. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के अलावा सभी प्रमुख नेताओं को उत्तर प्रदेश की राजधानी में ही रहने की हिदायत है. बाकी लोगों तक बड़े नेताओं की बात आसानी से पहुंच सके.

यह भी पढ़ें : सीबीएसई 12वीं के नतीजे, लखनऊ की आयुषी चौहान के 98.6 प्रतिशत, बढ़ाया शहर का मान

Last Updated : May 12, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details