चरित्र हनन करने वाली पाठशाला बन गई है बीजेपी : शिवपाल यादव - सपा के गाने का रीमिक्स
उत्तर प्रदेश का निकाय चुनाव हर कोई पार्टी जीतने का दावा कर रही है. इसके लिए सभी राजनीतिक दल प्रचार के नए नए तरीक ला रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा ने सपा के ही एक पुराने गाने को रीमिक्स करके पेश किया है. इस गाने को सपा मुखिया पर सीधा हमला माना जा रहा है. इस पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कड़े शब्दों में भारतीय जनता पार्टी को ट्वीट के जरिए जवाब दिया है.
लखनऊ : चुनावी गानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच ट्विटर बार छिड़ गया है. भारतीय जनता पार्टी के तरफ से गुंडे बुला रहे हैं, अखिलेश आइए गाना ट्वीट किया गया तो समाजवादी पार्टी की तरफ से जो जनता को सताए हैं हम उनको हटाएंगे यूपी में फिर से हम अपना झंडा लहराएंगे ट्वीट किया गया. इसके बाद इन दोनों ही गानों पर बहस छिड़ गई. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने यह ट्वीट भाजपा की तरफ से प्रचारित किए जा रहे एक गाने को लेकर किया है. इसमें अखिलेश को गुंडों का साथी बताया गया है. इस पर नाराजगी जताते हुए राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कड़े शब्दों में भारतीय जनता पार्टी को ट्वीट के जरिए जवाब दिया है.