उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चरित्र हनन करने वाली पाठशाला बन गई है बीजेपी : शिवपाल यादव - सपा के गाने का रीमिक्स

उत्तर प्रदेश का निकाय चुनाव हर कोई पार्टी जीतने का दावा कर रही है. इसके लिए सभी राजनीतिक दल प्रचार के नए नए तरीक ला रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा ने सपा के ही एक पुराने गाने को रीमिक्स करके पेश किया है. इस गाने को सपा मुखिया पर सीधा हमला माना जा रहा है. इस पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कड़े शब्दों में भारतीय जनता पार्टी को ट्वीट के जरिए जवाब दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 24, 2023, 4:15 PM IST

सपा कार्यालय पहुंचे शिवपाल.

लखनऊ : चुनावी गानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच ट्विटर बार छिड़ गया है. भारतीय जनता पार्टी के तरफ से गुंडे बुला रहे हैं, अखिलेश आइए गाना ट्वीट किया गया तो समाजवादी पार्टी की तरफ से जो जनता को सताए हैं हम उनको हटाएंगे यूपी में फिर से हम अपना झंडा लहराएंगे ट्वीट किया गया. इसके बाद इन दोनों ही गानों पर बहस छिड़ गई. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने यह ट्वीट भाजपा की तरफ से प्रचारित किए जा रहे एक गाने को लेकर किया है. इसमें अखिलेश को गुंडों का साथी बताया गया है. इस पर नाराजगी जताते हुए राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कड़े शब्दों में भारतीय जनता पार्टी को ट्वीट के जरिए जवाब दिया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा आज सड़कछाप गुंडों की भाषा की प्रतीक और किसी का भी चरित्र हनन करने वाली पाठशाला बन गई है. सपा की जड़ों में लोकतंत्र क्षमता और एकता के मूल्य बहुत गहरे हैं. तमाम जुल्मों और षड्यंत्रों के बावजूद हम उठ खड़े होंगे. अखिलेश आइए... जनता पुकारती है... खुशहाली और विकास का सूरज उगाइए. शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश पर बना गाना भी ट्वीट किया. दोनों ही पार्टियों की तरफ से जो गाने ट्वीट किए गए हैं वह 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान ओरिजिनल पार्टियों की तरफ से ही बनाए गए थे, लेकिन अब दोनों ही पार्टियों की तरफ से गानों का रीमेक प्रचारित किया जा रहा है. सपा कार्यालय पहुंचे शिवपाल, अखिलेश के साथ की मंत्रणासमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव सोमवार को कुछ देर के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस दौरान निकाय चुनाव को लेकर चाचा और भतीजे में चर्चा हुई. साथ ही सोमवार शाम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात को लेकर भी शिवपाल ने चर्चा की. करीब आधा घंटा तक शिवपाल समाजवादी पार्टी कार्यालय पर रहे, लेकिन उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की. यह भी पढ़ें : रायबरेली में कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे जनसभा, तैयारियों में जुटे भाजपा कार्यकर्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details