उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव अब बनाएंगे जातीय समीकरण, प्रदेश संगठन और लोकसभा प्रभारी सौंपे जाएंगे दायित्व - यूपी में जातीय समीकरण

निकाय चुनाव में हार के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने से पहले समाजवादी पार्टी जातीय समीकरण दुरुस्त करेगी. अखिलेश यादव टीम और लोकसभा प्रभारियों की तैनाती में सामाजिक और जातीय समीकरण पर ध्यान देंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 16, 2023, 3:34 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव नए सिरे से जातीय समीकरण को धार देते हुए नजर आएंगे. समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि समाजवादी पार्टी का अपना जो जाति एजेंडा है. मुस्लिम यादव वह तो रहेगा ही. साथ ही मुस्लिम यादव अति पिछड़े और दलित वोट बैंक पर समाजवादी पार्टी की नजर है. इस वोट बैंक को लोकसभा चुनाव के उद्देश्य से सहेजने के लिए जाति समीकरण को दुरुस्त करने का काम किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश संगठन में इन समाज के लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी.


साथ ही समाजवादी पार्टी अपने जिला संगठनों में भी जाति समीकरण और सामाजिक क्षेत्रीय संतुलन को साधने का काम करेगी. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को न सिर्फ आगे बढ़ाने में मदद मिले बल्कि जो नेता जिस समाज का है. उस समाज में उस व्यक्ति की कितनी पकड़ और पहुंचे उसका फायदा भी पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिल सकेगा. इसके साथ ही पार्टी ने पिछले दिनों सभी नेताओं को यह दिशा निर्देश दिए हैं कि उनके घर वाले जो बूथ हैं. उन्हें मजबूत किया जाए और इसके माध्यम से बूथ कमेटियों को मजबूत करने पर पूरा फोकस कियाजाएगा. जिससे बूथ स्तर पर ही वोटर को मतदान केंद्र तक ले जाने में मदद मिल सकेगी.


समाजवादी पार्टी के नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी के जो जिला स्तरीय नेता है. उनकी आने वाले कुछ दिनों में एक महत्वपूर्ण बैठक में बुलाने वाले हैं. जिसमें वह संगठन को मजबूत करने और लोकसभा चुनाव के उद्देश्य से किन प्रमुख मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है. भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ संघर्ष करना है. ऐसे तमाम विषयों पर पार्टी के नेताओं से चर्चा करेंगे और आगामी रणनीति बनाते हुए रूपरेखा तैयार की जाएगी. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव के सहारे समाजवादी पार्टी में रहने वाले नेताओं की घर वापसी कराने पर फोकस कर रहे हैं जो दूसरे दलों में जा चुके हैं और उनका समायोजन ठीक से नहीं हो पाया. कई बड़े नेताओं को समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ाने के बारे में विचार कर रही है. इस काम की जिम्मेदारी शिवपाल सिंह यादव को दी गई है और वह पार्टी के नेताओं से विचार विमर्श करते हुए जिला स्तर पर दौरे करेंगे और जल्द ही इस बारे में बड़े स्तर पर रणवीर बनाकर उन सभी नेताओं को शामिल कराया जाएगा जो नेता दूसरे दलों में जा चुके हैं.


लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत समाजवादी पार्टी लोकसभा क्षेत्रों के प्रभारियों को भी तैनात करने का काम करेगी. इनमें पार्टी पूर्व सांसद पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के जो पदाधिकारी हैं. उन्हें लोकसभा क्षेत्रों का प्रभारी बनाएगी. जिससे लोकसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी की चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाया जा सके. इस पार्टी के जो कार्यक्रम और अभियान होंगे सरकार के खिलाफ संघर्ष के लिए शुरू की जाने वाली लड़ाई होगी उसे आगे बढ़ाने का काम करेंगे. पार्टी के स्थानीय नेताओं को एकजुट करते हुए इस काम को आगे बढ़ाए जाने के बारे में पार्टी ने एक विस्तार से मुहिम शुरू करने का फैसला किया है.


समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता वह विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी नगर निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है. अधिकारियों की मिलीभगत से साजिश करके जनता के जनादेश को कुचलने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है. लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार को करारा जवाब देने का काम करेगी. जनता समाजवादी पार्टी के साथ है और लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी व्यापक स्तर पर अपनी रणनीति बना रही है आने वाले समय में पार्टी का प्रदेश संगठन और जिला कमेटियां बनाने का काम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर किया जाएगा. साथ ही लोकसभा क्षेत्रों के प्रभारी भी नियुक्त करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी.



यह भी पढ़ें : दलित औऱ ब्राह्मण हो सकते हैं विधान परिषद में भाजपा के दो नए चेहरे!, चुनाव की अधिसूचना हो चुकी है जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details