उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने राज्य के सचिवों को लिखा पत्र

राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने राज्यों के सभी मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है कि उत्तर प्रदेश के निवासियों के ठहरने, भोजन आदि की व्यवस्था की सूचना लिखित रूप में उपलब्ध करा दी जाए.

By

Published : Mar 27, 2020, 4:14 PM IST

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने राज्य के सचिवों को लिखा पत्र
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने राज्य के सचिवों को लिखा पत्र

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सीमावर्ती राज्यों के सभी मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए यथा स्थान पर ठहरने, भोजन आदि की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया है.

मुख्य सचिव ने पत्र में लिखीं यह बातें
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा है कि एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में लोगों के आवागमन से भारत सरकार द्वारा घोषित किए गए लाॅकडाउन का उल्लंघन होगा. कोविड-19 के संक्रमण फैलने की संभावना और अधिक हो जाएगी.

मुख्य सचिव ने पत्र में यह भी लिखा कि उनके राज्य में उत्तर प्रदेश के निवासियों के ठहरने, भोजन आदि की व्यवस्था की सूचना लिखित रूप में उपलब्ध करा दी जाए. उन्होंने राज्य में विभिन्न फैक्ट्री, मिल एवं प्रतिष्ठानों में कार्यरत उत्तर प्रदेश के लोगों से उनके घर न खाली करवाने का भी अनुरोध किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details