उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : हॉटस्पॉट एरिया के बाहर दुकानों को सशर्त खोलने की अनुमति - hotspot area

यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है. राजेंद्र कुमार तिवारी ने हॉटस्पॉट एरिया के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे कस्बों में स्थित दुकानों को खोलने की सशर्त अनुमति देने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए हैं.

लखनऊ समाचार.
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी.

By

Published : May 2, 2020, 8:33 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने हॉटस्पॉट एरिया के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे कस्बों में स्थित दुकानों को खोलने की सशर्त अनुमति देने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए हैं. मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने जारी आदेश में कहा है कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों के बाहर ग्रामीण क्षेत्र और छोटे कस्बों में स्थित दुकानों खासकर विशेष रूप से निर्माण सामग्री जैसे ईंट-सीमेंट, बालू एवं मोबाइल रिपेयर करने वाली दुकानों को सशर्त खोले जाने की अनुमति दी जाए.

चीफ सेक्रेटरी ने अपने आदेश में कहा है कि जिन दुकानों को खोलने की सशर्त अनुमति दी जाए, वहां पुलिस प्रशासन के अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं. साथ ही गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाये. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. चीफ सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि मंडलायुक्त, पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त लखनऊ एवं नोएडा और सभी जिला अधिकारी और पुलिस अधिकारी इस व्यवस्था को कड़ाई से सुनिश्चित कराएं.

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा है कि हॉटस्पॉट एरिया छोड़कर जहां पर निर्माण कार्य और मोबाइल रिपेयरिंग की दुकानें खोलने की सशर्त अनुमति दी गई है, वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था ठीक ढंग से संचालित हो. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए. हर प्रकार से केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की जारी गाइडलाइंस का अनुपालन बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details