लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिए हैं कि अन्य प्रदेशों से आ रहे प्रवासी व्यक्तियों के लिए रेलवे और बस स्टेशनों पर चिकित्सा टीम, सुरक्षा और पेयजल सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं. लोगों को आवश्यक जानकारी देने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम की भी व्यवस्था की जाए. इन व्यक्तियों की जांच और क्वारंटाइन को लेकर स्वास्थ्य विभाग विस्तृत निर्देशों का पालन करें. उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद मुख्य सचिव ने सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश दिया.
निरीक्षण करते रहें अधिकारी
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि, जिलाधिकारी समय-समय पर निरीक्षण कर समस्त क्वारंटाइन होम्स, निराश्रित गृहों और कम्युनिटी किचन की व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहें.