लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों में 33 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति के बाद अब 50 प्रतिशत कर्मचारियों की रोजाना उपस्थिति अनिवार्य करने का आदेश जारी किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने लॉकडाउन-4 के अंतर्गत मिली तमाम तरह की ढील के बाद अब सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारियों की रोजाना उपस्थिति अनिवार्य करने का आदेश जारी किया है.
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने जारी आदेश में कहा है कि सभी विभागाध्यक्ष कार्यालय अध्यक्ष कार्यालयों को खोलने की व्यवस्था करेंगे और स्वयं कार्यालय में उपस्थित रहेंगे. सभी सरकारी कार्यालयों में प्रत्येक कार्य दिवस में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएंगे.
तय किया जाएगा रोस्टर
इसके लिए विभागाध्यक्ष और कार्यालय अध्यक्ष द्वारा आवश्यकता का निर्धारण करते हुए रोस्टर तय किया जाएगा. विभागाध्यक्ष व कार्यालय अध्यक्ष कार्यरत कर्मचारियों का रोस्टर इस प्रकार से बना लें कि कर्मचारी अल्टरनेट दिवस में कार्यालय आएं, लेकिन इसके शासकीय कार्य में कोई भी व्यवधान उत्पन्न न होने पाए. कार्यालय में कार्य अवधि में सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सुरक्षात्मक उपायों का पूरा ध्यान रखा जाए. इसके साथ ही प्रत्येक कर्मचारी अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर उपयोग सुनिश्चित करें.
तीन पालियों में आएंगे कर्मचारी