लखनऊ: यूपी के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने शुक्रवार को लोक भवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार में वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के नागरिकों की सहायता के लिए नामित नोडल अधिकारियों के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अन्य प्रदेशों में फंसे लोगों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की. साथ ही नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि कंट्रोल रूम में अगर बाहर के राज्यों में फंसे लोगों की कॉल आए और लोग प्रदेश वापस आने का अनुरोध करें, तो नोडल अधिकारी उन्हें विनम्रतापूर्वक समझाएं. साथ ही उन लोगों से कहें कि इस संकट की घड़ी में अपना धैर्य न खोयें, जो जहां हैं, वहीं रुकें. साथ ही उनसे कहें कि प्रदेश सरकार उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी. वहीं मुख्य सचिव ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह दिन में कम से कम एक बार कंट्रोल रूम का निरीक्षण अवश्य करें.