उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर ने राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की, डिजिटाइजेशन पर दिया जोर - राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा

यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने प्रदेश में खसरा एवं सजरा के डिजिटाइजेशन, खतौनी, वरासत व घरौनी पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की. बैठक के दौरान उन्होंने राजस्व विभाग के कार्यों को पूरी तरह से डिजिटाइज्ड करने के निर्देश दिये.

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर ने की समीक्षा बैठक
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर ने की समीक्षा बैठक

By

Published : Aug 10, 2022, 10:17 PM IST

लखनऊ :मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने प्रदेश में खसरा एवं सजरा के डिजिटाइजेशन, खतौनी, वरासत व घरौनी पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की. उन्होंने राजस्व विभाग के कार्यों को पूरी तरह से डिजिटाइज्ड करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि समयबद्ध एवं चरणबद्ध तरीके से उक्त कार्यों को डिजिटाइज्ड किया जाये. बैठक में राजस्व विभाग के कार्यों की डिजिटाइजेशन की प्रगति की जानकारी दी.

राजस्व विभाग की आयुक्त एवं सचिव मनीषा त्रिघाटिया ने बताया कि स्वामित्व योजना के कार्यों के निष्पादन के अंतर्गत प्रदेश का अग्रणी स्थान है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के 22 जनपदों में ड्रोन सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है. 74,657 ग्रामों में अब तक ड्रोन सर्वे का कार्य कर लिया गया है, जिसके सापेक्ष 25,824 ग्रामों की घरौनियां तैयार कर ली गई हैं.

इस प्रकार कुल 37,11,294 घरौनियां तैयार कर ली गई हैं, जिनमें से 25 जून, 2022 तक 34,69,879 घरौनियों को वितरित कर दिया गया है. 25 जून 2022 के बाद 2,41,415 नई घरौनियों को तैयार कर लिया गया है. इसके अलावा प्रदेश में 31 मई 2022 तक निर्विवाद विरासत 33,28,255 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया है. अविवादित 28,31,417 प्रार्थना पत्रों में आदेश भी पारित किये गये हैं. बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व सुधीर गर्ग सहित सम्बन्धित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे.

इसे पढ़ेंम- आजादी का अमृत महोत्सवः प्रदेश में निकाली तिरंगा यात्रा, राष्ट्रप्रेम का दिखा अद्भुत नजारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details