लखनऊ :उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्र को तीसरी बार सेवा विस्तार दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी और भरोसेमंद अफसरों में शुमार रहे दुर्गा शंकर मिश्र को 6 महीने का सेवा विस्तार देकर उनका कार्यकाल बढ़ाने का आदेश केंद्र सरकार के डीओपीटी ने जारी किया है. उत्तर प्रदेश सरकार के कार्मिक विभाग से मांगे गए प्रस्ताव के क्रम में 1984 बैच के आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्र को सेवा विस्तार दिया गया है.
30 जून 2024 तक रहेंगे कार्यरत :डीओपीटी से जारी आदेश के अनुसार दुर्गा शंकर मिश्र उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी के पद पर 30 जून 2024 तक कार्यरत रहेंगे और अपनी सेवाएं देंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद 1984 बैच के आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्र को तीसरी बार सेवा विस्तार छह महीने का विस्तार दिया गया है. इससे पहले भी दुर्गा शंकर मिश्रा की सेवानिवृत्ति के ही दिन केंद्र सरकार ने दिसम्बर 2021 में उनका सेवा विस्तार करते हुए उन्हें 31 दिसम्बर 2022 तक के लिए यूपी का चीफ सेक्रेटरी बनाया था. इसके बाद फिर वर्ष 2022 में भी एक साल का सेवा विस्तार दिया गया. इसी साल 31 दिसम्बर को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा था. इसके एक दिन पहले ही छह माह का सेवा विस्तार देते हुए उनका कार्यकाल छह माह के लिए बढ़ा दिया गया.
कई वरिष्ठ नौकरशाह रेस में थे शामिल :उल्लेखनीय है कि चीफ सेक्रेटरी के कार्यकाल समाप्त होने को लेकर ब्यूरोक्रेसी में यह चर्चा तेज हो गई थी कि क्या एक बार फिर दुर्गा शंकर मिश्र को सेवा विस्तार दिया जाएगा या फिर मुख्य सचिव की कुर्सी पर कोई दूसरा सीनियर ब्यूरोक्रेट विराजमान होगा. चीफ सेक्रेटरी की रेस में कई वरिष्ठ नौकरशाह शामिल रहे हैं. वैसे यह तय माना जा रहा था कि और ज्यादा संभावना यही थी कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए दुर्गा शंकर मिश्र को 6 महीने का सेवा विस्तार एक बार फिर से दिया जा सकता है. इसके साथ ही उन्हें दिए गए सेवा विस्तार के बाद कई आईएएस अधिकारियों के अरमानों पर पानी फिर जाएगा, क्योंकि 2 साल और फिर एक बार लगातार मिले सेवा विस्तार से कई सीनियर आईएएस अधिकारी सेवानिवृत हो गए हैं और इस बार भी जो मुख्य सचिव बनने का सपना देख रहे हैं उनके सपने धराशाई हो गए.