लखनऊ: मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को लोकभवन के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान गैरहाजिर कर्मचारियों के नाम रजिस्टर में दर्ज किए और कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी का यह दायित्व है कि कार्यालय को स्वच्छ रखें और समय से पहुंचें. उन्होंने औद्योगिक विकास अनुभाग-4 के अभिलेख कक्ष में रखे अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से रखने के भी निर्देश दिए.
गैरहाजिर कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजनैतिक पेंशन सेक्शन एवं एमएसएमई सेक्शन-2 में अनुपस्थित कर्मचारियों के नाम रजिस्टर में दर्ज किए. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित हों. विद्युत रखरखाव खण्ड-1, पीडब्ल्यूडी में कक्ष के बाहर नाम पट्टिका पर नाम व पदनाम अंकित न होने पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक कक्ष के बाहर लगी नाम पट्टिका पर नाम और पदनाम अवश्य लिखा जाए. उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए.