उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना के लिए राहत, कोरोना जांच रिपोर्ट आई निगेटिव - up corona update

उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने शुक्रवार को कोरोना टेस्टिंग के लिए सैंपल दिया था. शनिवार को सुरेश खन्ना की जांच रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है.

corona concept image
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 6, 2020, 7:17 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. एसजीपीजीआई में किए गए कोविड-19 की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. सुरेश खन्ना ने शुक्रवार को संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में कोविड-19 के टेस्ट के लिए सैंपल दिया था.

कुछ दिनों पहले कैबिनेट मंत्री मेरठ के मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण करने पहुंचे थे. वहां से वापस लौटने पर निरीक्षण के लिए उनके साथ गई टीम के सदस्य के कोरोना संदिग्ध होने की बात सामने आई. ठीक उसके अगले दिन कैबिनेट मंत्री ने अपनी टीम के साथ जवाहर भवन स्थित चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय में बैठक की थी. बैठक के बाद जवाहर भवन में डीजीएमई ऑफिस में कोरोना संदिग्ध होने की अफवाह फैल गयी. लोगों में डर का इतना माहौल व्याप्त हो गया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने काम पर आने से मना कर दिया.

उसके बाद शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने एसजीपीजीआई में कोविड-19 के जांच के लिए अपना सैंपल दिया. इस सैंपल की टेस्टिंग में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details