उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टीईटी पेपर लीक मामला : जल्द होगा टीईटी प्रवेश परीक्षा की तारीख का ऐलान : सतीश द्विवेदी

बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा जल्द घोषित होगी टीईटी प्रवेश परीक्षा की तारीख. बेसिक शिक्षा मंत्री ने गिनाईं बीते पांच सालों की उपलब्धियां.

बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी

By

Published : Dec 6, 2021, 3:47 PM IST

लखनऊ :यूपी सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने सोमवार को लखनऊ स्थित बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कई अहम बातें बताईं. उन्होंने कहा कि सरकार बहुत जल्द ही टीईटी प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगी. इसी महीने परीक्षा आयोजित होगी.

परीक्षा की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी. टीईटी परीक्षा में पेपर लीक होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी जिम्मेदार हैं. उन्हें इसकी सजा मिलेगी, किसी को वख्शा नहीं जाएगा. सरकार बहुत तेजी से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी अभ्यार्थी के साथ अन्याय नहीं किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री ने बीते 5 सालों में हुए कार्यों को गिनाया. उन्होंने कहा कि हमने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य किए हैं. 2017 में जब बीजेपी की सरकार आई थी, तब बेसिक स्कूलों में 1.16 करोड़ बच्चे थे. जबकि मौजूदा समय में बेसिक स्कूलों में 1.80 करोड़ बच्चे हैं. अब प्रदेश में जर्जर स्कूल नहीं है.

पढ़ें:बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी आज, अलर्ट जारी, खुफिया एजेंसी सक्रिय

बीजेपी की नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदेश में सवा लाख स्कूलों की व्यवस्था को सुधारा है. स्कूल चलो अभियान में पढ़ने वाले बच्चे निजी स्कूलों से निकलकर बेसिक स्कूलों में आ रहे हैं. मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि बीजेपी की सरकार में स्कूलों की व्यवस्था सुधरी है. स्कूलों में फर्नीचर की व्यवस्था की गई है, बच्चों को दो जोड़ी रंगीन यूनिफॉर्म दी गई है. उत्तर प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में पहले देश के पांचवें स्थान पर था, लेकिन अब पहले पहले स्थान पर है.

इसे पढ़ें- शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने अपनाया सनातन धर्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details