उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में फैमिली आईडी से सरकारी योजनाओं को किया जा रहा ट्रैक: मंत्री असीम अरुण

उत्तर प्रदेश में योगी 2 सरकार के 25 मार्च को एक साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में सरकार की उपलब्धियों सहित अन्य मुद्दों पर उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवादाता अनामिका रत्ना ने खास बातचीत की. पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश-

समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से खास बातचीत.
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से खास बातचीत.

By

Published : Mar 17, 2023, 9:18 PM IST

समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से खास बातचीत.

नई दिल्लीः25 मार्च को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 6 साल और योगी 2 सरकार के 1 साल पूरे हो रहे हैं. इसके लिए यूपी की सरकार कई कार्यक्रमों का आयोजन तो करेगी ही साथ ही सभी जिलों के प्रभारी मंत्री भी बनाए गए हैं और उन्हें कार्य सौंपे गए हैं. योगी 2 सरकार की उपलब्धियों और मुद्दों पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवादाता अनामिका रत्ना ने उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से खास बातचीत की.

असीम अरुण ने बताया कि पिछले छह साल में काफी बड़े बड़े काम हुए हैं. यदि देखा जाए तो सबसे महत्वपूर्ण पिछले एक साल में खासकर सोशल सेक्टर और समाज कल्याण के क्षेत्र में आधार के माध्यम से और डायरेक्ट ट्रांसफर बेनिफिट के माध्यम से उनकी सरकार ने काफी काम किए हैं. जिसमें सरकार द्वारा ये सुनिश्चित किया गया है कि जिन लोगों को पात्रता के हिसाब से जरूरत है, उन्हे सेवाएं मिल सके. उन्होंने कहा कि कार्यों के क्रियान्वयन में अगर कहीं धोखाधड़ी हुई तो उसे दूर करने में भी उनकी सरकार को बहुत बड़ी सफलता मिल पाई है.

फैमिली आईडी से सरकारी योजनाएं को एक प्लेटफार्म पर लाया गयाःअसीम अरुण ने बताया कि एक महत्वपूर्ण सिस्टम इजाद किया गया है, जिसमे एक फैमिली आईडी बनाई गई है. इस फैमिली आईडी के माध्यम से सरकार की जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं हैं, उन्हें एक प्लेटफार्म पर लाया गया है और उस आईडी के माध्यम से ये पता किया जाता है कि इस परिवार को कौन कौन सी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या और दिया जा सकता है. इस फैमिली आईडी को आधार के माध्यम से लिंक कर ये पता लगाया जाता है कि जरूरतमद लोगों को सरकारी योजनाओं की सुविधा मिल रही हैं या नही. फैमिली आईडी की जरूरत आखिर क्यों पड़ी, इस सवाल समाज कल्याण मंत्री श्री असीम अरुण ने कहा की बंदरबांट तो योगी सरकार के आते ही रोक दिया गया था. इस स्कीम से ऐसे लगभग पांच लाख साथ हजार लोगों की संख्या पता चली जो पेंशन योजना और अंत्योदय योजना दोनो के लिए पात्र थे. इसके बाद सरकार ने तेजी से इस दिशा में काम किया ताकि उन्हें दोनों ही सुविधाएं मिल सकें.

अपराध के साथ भ्रष्टाचार पर भी शिकंजा कसाः प्रयागराज में हुई हत्या की घटना के बाद विपक्ष राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है. इस सवाल पर असीम अरुण ने कहा कि यूपी के कानून व्यवस्था और अपराध में काफी हद तक सुधार तो योगी 1 की सरकार में ही हो गया था. इसपर निरंतर काम भी चल रहा है. लेकिन प्रयागराज की घटना में ये कहा जा सकता है कि कुछ माफिया को लगा कि अभी भी सिर उठाई जा सकती है. लेकिन सरकार ने उन्हें उसी गंभीरता से जवाब दिया. प्रयागराज में सरकार हर संभव कोशिश कर रही कि एक भी अपराधी बचकर जाने ना पाए. माफिया अतीक अहमद के एक एक अपराधियों और सदस्यों को पकड़ा जा रहा है. अपराध के साथ भ्रष्टाचार पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. अगले चार साल में और सुधार किए जायेंगे.

25 मार्च को प्रभारी मंत्री देंगे योजनाओं की जानकारीः 25 मार्च को योगी सरकार 2 अपने 6 साल पूरे करने जा रही है और इससे पहले सभी जिलों के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं. इसपर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के कार्यान्वयन और संगठन के कार्यकर्ताओं और सरकार के बीच समन्वय को देखते हुए प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं. 25 मार्च को सभी प्रभारी मंत्री अपने जनपद में रहेंगे और वहां लोगों से मिलकर सरकार की योजनाओं के बारे में बताएंगे.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले शिक्षक को मजिस्ट्रेट ने नहीं दी जमानत

ABOUT THE AUTHOR

...view details