लखनऊ:उत्तर प्रदेश में अब ई-कॉमर्स कंपनियों पर लगाम लगाने के लिए आवाज उठने लगी है. कारोबारियों की मांग है कि प्रदेश सरकार न केवल ई-कॉमर्स के लिए एक नीति बनाए, बल्कि विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों पर अंकुश भी लगाए.
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता का कहना है कि, व्यापारी ई-कॉमर्स के विरोधी नहीं है. लेकिन प्रदेश में ई-कॉमर्स के लिए नीति एवं विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के मनमाने तरीके से किए जा रहे व्यापार पर अंकुश लगाए जाएं.
लखनऊ कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को लखनऊ के प्रभारी मंत्री एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री अजीत पाल सिंह ने राजधानी के व्यापारियों और उद्यमियों के साथ बैठक की. बैठक में राजधानी के प्रमुख व्यापारी एवं उद्योग संगठन के साथ जिलाधिकारी लखनऊ, मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ, अपर जिलाधिकारी पूर्वी लखनऊ डिप्टी डायरेक्टर जिला उद्योग केंद्र एवं डिप्टी डायरेक्टर प्रशासन जीएसटी भी मौजूद रहे.
लखनऊ के प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह के सामने राजधानी के व्यापारियों एवं उद्यमियों ने अपनी समस्याएं रखीं. उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि, जिन व्यापारियों ने पानी का कनेक्शन नहीं लिया है उनसे जलकर न वसूला जाए. उनकी तरफ से कमर्शियल हाउस टैक्स की दरें उचित की जाए. साथ ही प्रदेश में ई- कॉमर्स के लिए नीति बनाने, विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों पर अंकुश लगाने, व्यापारी नीति आयोग के गठन और स्टेट जीएसटी ट्रिब्यूनल के गठन की मांग उठाई.
इसे भी पढ़े-यूपी के व्यापारियों को निशुल्क व्यापार करने की मिले सुविधाः आदर्श व्यापार मंडल