लखनऊ : उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में एक और बड़ा बदलाव किया गया है. जिलाधिकारी कुशीनगर की पोस्ट से दो दिन पहले अपर गन्ना आयुक्त बनाए गए रमेश रंजन को नई जिम्मेदारी दी गई है. उनको कौशल विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. इससे पहले भी ब्यूरोक्रेसी में तत्काल पोस्टिंग बदलने के कुछ दिनों में बदलाव के मामले सामने आए हैं. माना जा रहा है कि आने वाले समय में हाल ही में इधर से उधर किए गए कुछ और अधिकारियों को नई नियुक्ति दी जा सकती है. ब्यूरोक्रेसी में तबादलों से हलचल है.
IAS रमेश रंजन MD कौशल विकास उत्तर प्रदेश बनाए गएः आईएएस रमेश रंजन युवा हैं. मगर पिछले 4 दिन में उनका दूसरा तबादला हुआ है. जिलाधिकारी कुशीनगर पर काम करते-करते उनको अपर आयुक्त गन्ना बनाकर लखनऊ भेजा गया था. उन्होंने यहां पद भार ग्रहण किया था और केवल दो दिन ही बीते थे कि उनको अब प्रबंध निदेशक कौशल विकास निगम की जिम्मेदारी दे दी गई है. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को देखते हुए कौशल विकास निगम बहुत महत्वपूर्ण है. वहीं राकेश चंद्र शर्मा (IAS 2014) अपर आयुक्त देवीपाटन मंडल को विशेष सचिव संस्कृति बनाया गया है. अमरनाथ उपाध्याय (IAS 2010) विशेष सचिव संस्कृति को विशेष सचिव APC शाखा बनाया गया है.