उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, दो दिन में अपर गन्ना आयुक्त बने कौशल विकास निगम के प्रबंध निदेशक

आईएएस रमेश रंजन को अभी हाल ही में कुशीनगर के डीएस से अपर गन्ना आयुक्त बनाकर लखनऊ भेजा गया था. यहां दो दिन ही काम किया था कि उन्हें कौशल विकास निगम का नया प्रबंध निदेशक बना दिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 1:21 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 6:45 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में एक और बड़ा बदलाव किया गया है. जिलाधिकारी कुशीनगर की पोस्ट से दो दिन पहले अपर गन्ना आयुक्त बनाए गए रमेश रंजन को नई जिम्मेदारी दी गई है. उनको कौशल विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. इससे पहले भी ब्यूरोक्रेसी में तत्काल पोस्टिंग बदलने के कुछ दिनों में बदलाव के मामले सामने आए हैं. माना जा रहा है कि आने वाले समय में हाल ही में इधर से उधर किए गए कुछ और अधिकारियों को नई नियुक्ति दी जा सकती है. ब्यूरोक्रेसी में तबादलों से हलचल है.

इनके भी हुए ट्रांसफर

IAS रमेश रंजन MD कौशल विकास उत्तर प्रदेश बनाए गएः आईएएस रमेश रंजन युवा हैं. मगर पिछले 4 दिन में उनका दूसरा तबादला हुआ है. जिलाधिकारी कुशीनगर पर काम करते-करते उनको अपर आयुक्त गन्ना बनाकर लखनऊ भेजा गया था. उन्होंने यहां पद भार ग्रहण किया था और केवल दो दिन ही बीते थे कि उनको अब प्रबंध निदेशक कौशल विकास निगम की जिम्मेदारी दे दी गई है. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को देखते हुए कौशल विकास निगम बहुत महत्वपूर्ण है. वहीं राकेश चंद्र शर्मा (IAS 2014) अपर आयुक्त देवीपाटन मंडल को विशेष सचिव संस्कृति बनाया गया है. अमरनाथ उपाध्याय (IAS 2010) विशेष सचिव संस्कृति को विशेष सचिव APC शाखा बनाया गया है.

क्यों महत्वपूर्ण विभाग है कौशल विकास निगमःकेंद्र सरकार की स्किल इंडिया योजना इसी विभाग के तहत संचालित की जा रही है. जिससे उत्तर प्रदेश के करोड़ों युवा जुड़े हुए हैं. ऐसे में रमेश रंजन को यह विभाग दिया जाना बहुत महत्वपूर्ण हो चुका है. उत्तर प्रदेश की अफसरशाही में बदलाव के बाद हो रहे बदलावों को लेकर सत्ता के गलियारों से लेकर अफसर के दफ्तरों तक चर्चाओं का बाजार गर्म है. माना जा रहा है कि फिलहाल तबादला होकर आए अफसर को अपने बैग पैक करके रखने होंगे. ताकि अगर तुरंत तबादला हो तो उनको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े..

ये भी पढ़ेंः यूपी में 12 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, जानिए किसको कहां मिली पोस्टिंग

Last Updated : Sep 8, 2023, 6:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details