लखनऊ:योगी सरकार के 6.5 लाख करोड़ के भारी भरकम बजट को कांग्रेस ने धोखा देने वाला बजट बताया है. बजट चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने बजट को झूठ का पुलिंदा बताया. आराधना मिश्रा ने कहा कि बजट में जो भी ऐलान किए गए हैं वो हकीकत से कोसों दूर हैं. आराधना मिश्रा ने कहा कि सरकार ने हर ज़िले में मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान किया लेकिन क्या2100 करोड़ की राशि हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए पर्याप्त है?
उन्होंने कहा कि व्यापारियों के लिए सरकार ने कोई ठोस योजना नहीं दी केवल इनवेस्टर समिट से फायदे को गिना दिया गया है लेकिन छोटे मझोले व्यापारियों के लिए क्या योजना है वो साफ नहीं है. आराधना मिश्रा ने कहा कि हर साल 2 लाख छात्र छात्राएं पढ़ाई के लिए प्रदेश से बाहर जाते हैं, उन्हें प्रदेश में ही अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए कोई योजना नहीं दी गई है. सरकारी कर्मचारियों के लिए भी इस बजट में कुछ नहीं है. सरकार पुरानी पेंशन व्यवस्था पर मौन है.लाखों अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने पर सरकार मौन है. 2 लाख शिक्षक नियमित होने का सपना देख रहे हैं लेकिन उन्हें नियमित नहीं किया गया.
बिजली आपूर्ति में सुधार कैसे होगा उसका कोई रोडमैप नहीं दिया गया. उद्योगों के लिए बिना रुकावट बिजली आपूर्ति हो इसके लिए नई इकाई खोलने का ऐलान नहीं किया गया. आराधना मिश्रा ने पर्यावरण सुरक्षा को लेकर बजट में किसी तरह का ऐलान न होने पर निराशा जतायी. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया. भूमिगत जल लगातार नीचे जा रहा है.लखनऊ में ही पानी 1 मीटर नीचे गिर चुका है.हरियाली बढ़ाने के लिए बजट में कोई ऐलान नहीं किया गया.जंगलों के विस्तार के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया. आराधना मिश्रा ने आरोप लगाया कि सरकार ने ODOP(One District One Product) का बढ़ा चढ़ाकर पेश किया. निर्यात 88,000 करोड़ से बढ़कर 1.5 लाख करोड होने का दावा किया लेकिन सच्चाई ये है कि सरकार ने इसमें कोई मदद नहीं की जो प्रयास किए खुद निर्यातकों ने किए.