लखनऊ : योगी सरकार ने प्रदेश में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया है. सरकार ने प्रदेश में 3 नए विश्वविद्यालय के स्थापना करने के लिए डेढ़ सौ करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया है. बुधवार को पेश हुए उत्तर प्रदेश के बजट में सरकार ने विंध्याचल धाम मंडल में मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए ₹50 करोड़, देवीपाटन मंडल में मां पाटेश्वरी देवी राज विश्वविद्यालय की स्थापना 50 करोड़ व मुरादाबाद मंडल में राज विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए ₹50 करोड़ की व्यवस्था बजट में किया.
ग्राम स्तर डिजिटल लाइब्रेरी के लिए 300 करोड़ रुपये : बजट में ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ने वाले बच्चों उसमें किताबें मुहैया कराने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की जाएगी. ग्राम पंचायत व वार्ड स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के लिए 300 करोड़ रुपए का व्यवस्था किया है. मौजूदा समय में प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग के तहत 19 राज्य विश्वविद्यालय एक मुक्त विश्वविद्यालय एकदम विश्वविद्यालय निजी विश्वविद्यालय 172 राजकीय महाविद्यालय 331 सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय 7372 वित्तविहीन महाविद्यालय संचालित है.