उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Budget 2023 : बजट सत्र के चौथे दिन आज राज्यपाल के अभिभाषण पर हाेगी चर्चा - राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

विधानसभा में बजट सत्र के तहत आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के साथ अन्य विधायी कार्य होंगे. विपक्षी दलों के सदस्य सरकार पर निशाना साधने की काेशिश भी करेंगे.

बजट सत्र के चौथे दिन आज राज्यपाल के अभिभाषण पर हाेगी चर्चा.
बजट सत्र के चौथे दिन आज राज्यपाल के अभिभाषण पर हाेगी चर्चा.

By

Published : Feb 23, 2023, 8:26 AM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के अंतर्गत आज चौथे दिन सदन की कार्यवाही में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और राज्यपाल के प्रति आभार जताएंगे. इसके साथ ही अन्य दलों के नेताओं के साथ-साथ सदन के अन्य सदस्यों की तरफ से भी राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी. सत्ता पक्ष के लोग राज्यपाल के अभिभाषण की सराहना करेंगे, वहीं विपक्षी दलों के सदस्य हमलावर रहेंगे.

इसके अलावा आज सदन की कार्यवाही में अन्य विधायी कार्य भी संचालित किए जाएंगे. 1 दिन पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 6.90 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बजट को उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बेहतर करने और 1 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को हासिल करने के लिए इसे मजबूत नींव बताया था. उन्होंने कहा था कि कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य उत्तरप्रदेश, प्रधानमंत्री के निर्देशन में आगे बढ़ रहा है.

बजट हर बार किसी न किसी थीम पर आधारित रहा, पहला बजट अन्नदाता किसान को समर्पित था, इसी तरह हर बार का बजट अलग थीम पर था. 2021-22 का बजट स्वावलंबन से सशक्तिकरण को समर्पित था, 22-23 का अंत्योदय को, आज का बजट उत्तर प्रदेश के त्वरित सर्वसमावेशी आत्मनिर्भर बजट है. उन्होंने कहा कि यह बजट उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने के लिए है.

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में पेश प्रदेश सरकार के बजट को लेकर निशाना साधा था. उन्होंने विधानसभा में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि भाजपा सरकार का यह बजट दिशाहीन है. बजट में न आज की समस्याओं का समाधान है और न भविष्य की संभावना है, खेती, किसान, नौजवान के लिए कुछ नहीं है. बजट महिलाओं, किसानों, नौजवान को निराश करने वाला है.

यह भी पढ़ें :UP Budget 2023 : मंत्री दानिश अंसारी ने कहा-अल्पसंख्यकों के लिए योगी सरकार संजीदा, बजट में किए ये प्रावधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details