लखनऊ :उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के अंतर्गत आज चौथे दिन सदन की कार्यवाही में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और राज्यपाल के प्रति आभार जताएंगे. इसके साथ ही अन्य दलों के नेताओं के साथ-साथ सदन के अन्य सदस्यों की तरफ से भी राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी. सत्ता पक्ष के लोग राज्यपाल के अभिभाषण की सराहना करेंगे, वहीं विपक्षी दलों के सदस्य हमलावर रहेंगे.
इसके अलावा आज सदन की कार्यवाही में अन्य विधायी कार्य भी संचालित किए जाएंगे. 1 दिन पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 6.90 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बजट को उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बेहतर करने और 1 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को हासिल करने के लिए इसे मजबूत नींव बताया था. उन्होंने कहा था कि कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य उत्तरप्रदेश, प्रधानमंत्री के निर्देशन में आगे बढ़ रहा है.