लखनऊ:यूपी बजट 2023 मेंकेवल लखनऊ के लिए ही डेढ़ सौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा वाराणसी जैसे शहरों में रोप वे परियोजना को भी हरी झंडी दी गई. इसके अलावा गोरखपुर में रामगढ़ ताल को और अधिक विकसित करने के लिए भी अच्छी खासी रकम का एल्बम इस बजट में किया गया है.वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शहरी विकास के संबंध में जब बजट में घोषणा की, तो उनका मुख्य केंद्र मेट्रो रेल परियोजना ही थी. कानपुर वाराणसी गोरखपुर आगरा जैसे शहरों में मेट्रो रेल परियोजना के विस्तार या फिर निर्माण पर हरी झंडी दी गई. जबकि दिल्ली मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट पर भी सरकार का ध्यान रहा.
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के एएचपी घटक के अन्तर्गत वर्तमान में 76 परियोजनाओं में लगभग 48,277 भवन निर्मित किये जा रहे हैं. इनमें से 22,718 भवन पूर्ण किये जा चुके हैं जबकि अवशेष भवन मार्च, 2023 तक पूर्ण कर लिया जाना लक्षित है. लखनऊ विकास क्षेत्र तथा प्रदेश के समस्त विकास प्राधिकरणों के विकास क्षेत्र तथा नगर क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं का विकास तथा वाराणसी एवं अन्य शहरों में रोप-वे सेवा विकसित किये जाने हेतु 150 करोड़ रूपये की व्यवस्था का प्रस्ताव है. कानपुर मेट्रो रेल परियोजना हेतु वित्तीय वर्ष 2023- 2024 में 585 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था का प्रस्ताव है.