लखनऊ : योगी सरकार 2.0 ने बुधवार को अपना दूसरा बजट पेश कर दिया है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए योगी सरकार ने 6 लाख 90 हज़ार 2 सौ करोड़ रुपये का भारी भरकम बजट पेश किया है. वहीं इस बजट में अल्पसंख्यक समाज के लिए भी बहुत कुछ देने की बात कही गई है. योगी सरकार के इकलौते मुस्लिम मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने बजट पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बजट 2023 को मंत्री दानिश आज़ाद ने जंबो मेगा बजट करार देते हुए योगी सरकार को अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए संजीदा बताया है.
UP Budget 2023 : मंत्री दानिश अंसारी ने कहा-अल्पसंख्यकों के लिए योगी सरकार संजीदा, बजट में किए ये प्रावधान - मदरसों के लिए बजट
यूपी सरकार के बजट (UP Budget 2023) से हर वर्ग को काफी कुछ देने का दावा किया गया है. इसी क्रम में अल्पसंख्यकों के लिए भी बजट में कई महत्वपूर्ण प्रावधान की बात कही जा रही है. योगी सरकार के इकलौते मुस्लिम मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों वाला बजट करार दिया है.
मदरसों में आधुनकि विषयों के शिक्षकों की मानदेय की व्यवस्था : मदरसों/मकतबों में आधुनिक विषयों की शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की गई है. योजना के अन्तर्गत मदरसों/मकतबों में आधुनिक विषयों (हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान आदि) को पढ़ाने के लिए स्नातक शिक्षक को रुपये 6000/- प्रति माह, परास्नातक के साथ बीएड शिक्षकों को रुपये 12,000 प्रतिमाह की दर से मानदेय के भुगतान की व्यवस्था है. इसके अतिरिक्त बुक बैंक की स्थापना हेतु रुपये 50 हजार विज्ञान एवं गणित किट हेतु रुपये 15 हजार आलिया तथा उच्च आलिया स्तर के मदरसों के लिए कम्प्यूटर लैब की स्थापना हेतु 1 लाख रुपये प्रति मदरसा का अनुदान दिए जाने की व्यवस्था है.