उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अटल की याद में बनेगा राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल, सरकार ने बजट में दिया 50 करोड़ - पंडित दीन दयाल उपाध्याय

हरदोई रोड पर वसंतकुंज योजना के पास गोमती नदी किनारे राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल विकसित होगा. यहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं लगवाई जाएंगी. राज्य सरकार ने इसके लिए बजट में पचास करोड़ दिए हैं.

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी

By

Published : Feb 22, 2021, 10:24 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 12:30 PM IST

लखनऊ : हरदोई रोड पर वसंतकुंज योजना के पास गोमती नदी किनारे राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल विकसित होगा. यहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं लगवाई जाएंगी. राज्य सरकार ने इसके लिए बजट में पचास करोड़ दिए हैं. 65 एकड़ में बनने वाले राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल में संग्रहालय भी बनाया जाएगा. हालांकि इस परियोजना पर करीब 107 करोड़ रुपये खर्च का आकलन एलडीए ने किया है.

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा

दो साल पहले बनी थी योजना, अब मिला बजट

करीब दो साल पहले ही यह परियोजना कागजों में बनी थी. डीपीआर फाइनल होने से लेकर बजट की व्यवस्था न होने से राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल कागजों से बाहर नहीं निकल सकी. अब यूपी बजट में इस प्रोजेक्ट को 50 करोड़ की धनराशि मिलने से काम शुरू होने की उम्मीद नजर आ रही है. कुल 107 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में करीब 26 करोड़ रुपये सिर्फ प्रतिमाओं पर ही खर्च होंगे. 81 करोड़ में जमीन को समतल करने, संग्राहलय का निर्माण और पार्क को विकसित करने पर खर्च किए जाएंगे.

प्रेरणा स्थल को मूर्तरूप देने के लिए कंसलटेंट को दिया है काम

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल को मूर्तरूप देने के लिए कंसलटेंट को काम दिया है. अभी इस योजना में जागर्स पार्क के अलावा कोई बड़ा पार्क नहीं है. पार्क में लगने वाली प्रतिमाओं को बनवाने का काम संस्कृति विभाग करेगा. प्रतिमाओं पर लगभग 26 करोड़ खर्च आएगा. अभियंताओं के मुताबिक प्रतिमाओं की ऊंचाई करीब सत्तर फीट होगी.

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी

पार्क में लगाई जाएंगी प्रतिमाएं

पार्क में अटल बिहारी बाजपेयी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी. साथ ही इस स्थल पर एक लाख से ज्यादा लोगों की क्षमता वाला जनसभा केंद्र भी विकसित किया जाएगा. इसके अलावा बटरफ्लाई गार्डन, फलों का बाग, फूड कोर्ट, हाट ऐंड क्राफ्ट बाजार, कैफे, हर्बल गार्डन, साइकिलिंग ऐंड जॉगिंग ट्रैक, मल्टी ऐक्टिविटी जोन, किड्स प्ले एरिया, लोटस ऐंड डक लेक, योग जोन, ओपन थिएटर और फुट ओवर ब्रिज भी विकसित करने की योजना है.

Last Updated : Jun 29, 2022, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details