उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बजट 2021-22 : एक्सपर्ट बोले- सरकार ने सभी सेक्टर को कुछ न कुछ दिया - lucknow news

योगी सरकार उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बजट पेश कर चुकी है. 2021-22 के बजट पर एक्सपर्ट भूपेंद्र नाथ तिवारी ने राय दी है. उन्होंने बताया कि योगी सरकार ने 2021-22 के बजट में सभी सेक्टर को कुछ न कुछ दिया है.

यूपी बजट 2021-22
यूपी बजट 2021-22

By

Published : Feb 22, 2021, 4:07 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 12:14 PM IST

लखनऊ : योगी सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अब तक का सबसे बड़ा 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख रुपये का बजट सोमवार को विधानसभा में पेश किया गया. प्रदेश सरकार ने इस बजट में कई बड़ी घोषणाएं की हैं. योगी सरकार के बजट पर एक्सपर्ट भूपेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि साल 2017 में प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने बजट को 13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ पेश किया था. ठीक वैसे ही 2021-22 का भी बजट पेश किया गया है. इस बार वैश्विक त्रासदी भी थी, जो कि योगी सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती थी. बजट एक्सपर्ट का कहना है कि इस बार के बजट में भी उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी सेक्टर को कुछ न कुछ दिया है.

यूपी बजट 2021-22 पर एक्सपर्ट की राय-

कई जिलों में विद्यालय और मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
बजट एक्सपर्ट के मुताबिक, 2021-22 के बजट में विशेष रूप से किसान किसानों की आय दोगुनी करने और किसानों के रिस्क को कम करने के लिए एक बड़ा बजट आवंटित किया गया है. इसके साथ साथ योगी सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा खासा बजट आवंटित किया है. बजट एक्सपर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विद्यालय खोले जाने हैं. इसके अलावा प्रदेश में कई जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का भी योगी सरकार ने एलान किया है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार शहरी स्वच्छता अभियान के लिए भी अच्छा खासा बजट आवंटित किया है. इससे उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश में स्वच्छता को लेकर बड़ा अभियान सरकार छेड़ सकती है.

-भूपेंद्र नाथ तिवारी, बजट एक्सपर्ट

Last Updated : Feb 23, 2021, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details