लखनऊ : योगी सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अब तक का सबसे बड़ा 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख रुपये का बजट सोमवार को विधानसभा में पेश किया गया. प्रदेश सरकार ने इस बजट में कई बड़ी घोषणाएं की हैं. योगी सरकार के बजट पर एक्सपर्ट भूपेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि साल 2017 में प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने बजट को 13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ पेश किया था. ठीक वैसे ही 2021-22 का भी बजट पेश किया गया है. इस बार वैश्विक त्रासदी भी थी, जो कि योगी सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती थी. बजट एक्सपर्ट का कहना है कि इस बार के बजट में भी उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी सेक्टर को कुछ न कुछ दिया है.
कई जिलों में विद्यालय और मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
बजट एक्सपर्ट के मुताबिक, 2021-22 के बजट में विशेष रूप से किसान किसानों की आय दोगुनी करने और किसानों के रिस्क को कम करने के लिए एक बड़ा बजट आवंटित किया गया है. इसके साथ साथ योगी सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा खासा बजट आवंटित किया है. बजट एक्सपर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विद्यालय खोले जाने हैं. इसके अलावा प्रदेश में कई जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का भी योगी सरकार ने एलान किया है.