उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP BUDGET 2020: योगी सरकार ने प्रदेशवासियों को दी बड़ी सौगात - up budget 2020

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश कर दिया है. सरकार ने 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. साल 2020-21 बजट में प्रदेश की जनता को कई बड़ी सौगात मिली है.

etv bharat
वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश.

By

Published : Feb 18, 2020, 5:43 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश कर दिया है. सरकार ने 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ 72 लाख रुपये का बजट पेश किया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यूपी के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा बजट पेश किया है.

इस बार के बजट में अयोध्या में उच्च स्तरीय पर्यटक अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 85 करोड़ की व्यवस्था की गई है. साथ ही अयोध्या में तुलसी स्मारक भवन के लिए 10 करोड़ की व्यवस्था हुई है. इसके अलावा वाराणसी में संस्कृति केंद्र की स्थापना के लिए 180 करोड़ दिये गये हैं. वहीं, पर्यटन इकाई के प्रोत्साहन के लिए 50 करोड़ की व्यवस्था है. गोरखपुर के रामगढ़ ताल में वाटर स्पोर्ट्स के लिए 25 करोड़ रुपये की व्यवस्था है, जबकि काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए 200 करोड़ रुपये दिये जायेंगे.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में वैदिक विज्ञान केंद्र के लिए 18 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई है. कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए अनुदान राशी 8 करोड़ और सिंधु दर्शन यात्रा के लिए 10 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढ़ें:-क्या है योगी सरकार के बजट से उम्मीद, ETV भारत ने व्यापारियों से की बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details