उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Bridges and Roads: 124 करोड़ से यूपी के लोगों की होगी राहें आसान, जानिए कहां बनेंगे पुल और सड़क - यूपी में पुल सड़क निर्माण

लोक निर्माण विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद 124 करोड़ में कई जगह पूलों का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा प्रमुख सड़कों का भी निर्माण होगा.

Etv Bharat
UP Bridges and Roads

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 24, 2023, 9:01 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 124 करोड़ रुपये के जरिए लाखों लोगों की राह आसान की जाएगी. लोक निर्माण विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद यह पैसा जारी कर दिया है. इसके जरिए कई जगह पुलों का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा प्रमुख सड़कों का भी निर्माण होगा.

लोक निर्माण विभाग ने तीन जगहों रेलवे ओवरब्रिज, सात बड़े पुल समेत कुल 10 जगह निर्माण को तेजी दी जाएगी. 124.57 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत 2 निर्माणाधीन बाईपास-रिंग रोड और फ्लाईओवर निर्माण की परियोजनाओं के लिए 44.86 करोड़ रुपये के धनावंटन को स्वीकृत किया गया.

124 करोड़ में कई जगह पुलों का होगा निर्माण

कुल 22 सड़कों के निर्माण के लिए 7.36 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त करते हुए परियोजनाओं के अंतर्गत जारी निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाएगी. रेलवे ऑफ इंडिया डेवलपमेंट फंड (आरआईडीएफ) की योजना के आधीन 3 रेलवे ओवरब्रिज और 7 दीर्घ सेतु समेत कुल 10 निर्माणाधीन परियोजनाओं में प्रस्तावित कार्यों को गति देंगे.

इसे भी पढे़-काशी में गंगा पार टेंट सिटी के निर्माण पर NGT ने लगाई रोक, जजों ने नाराजगी जताते हुए उठाए सवाल और मांगा जवाब

दो फेज में 98.15 और 26.42 करोड़ रुपये अब तक जारी किए गए हैं. जिन कार्ययोजनाओं को इस स्वीकृति के बाद गति मिलेगी, उनमें सहारनपुर के आल्हणपुर से सोन्धेबांस मार्ग पर यमुना नदी सेतु और अतिरिक्त पहुंच मार्ग से संबंधित सुरक्षात्म कार्य निर्माण होंगे. मुजफ्फरनगर में ग्राम काटका और मंदौड़ के बीच ऊपरी गंग नहर पर बने क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर नए सेतु और पहुंच सड़क, फतेहपुर और रायबरेली के मध्य भिटौरा में गंगा नदी पर सेतु पहुंच मार्ग व अतिरिक्त पहुंच मार्ग और सुरक्षात्मक कार्य, प्रयागराज में टोंस नदी पर दो लेन सेतु व पहुंच मार्ग और अतिरिक्त पहुंच मार्ग व सुरक्षात्मक कार्य का निर्माण कार्य, महोबा में राठ-पनवारी मार्ग पर दीर्घ सेतु निर्माण, जालौन में नून नाले पर सेतु और बस्ती के कुआनो नदी पर पर सेतु निर्माण के लिए भी धनराशि आवंटित की गई है.

प्रयागराज में इलाहाबाद-वाराणसी रेल मार्ग पर 4 लेन रेल ओवरब्रिज, प्रयागराज में इलाहाबाद-मुगलसराय रेलवे सेक्शन में 2 लेन ओवरब्रिज, बागपत में दिल्ली-शामली-शाहदरा और सहारनपुर सेक्शन के अंतर्गत दो लेन रेल ओवरब्रिज के निर्माण के लिए भी धनावंटन होने से अब इन परियोजनाओं की पूर्ति की प्रक्रिया में तेजी आएगी.

यह भी पढ़े-पीएम मोदी का सपना पूरा करेंगे दिव्यांग खिलाड़ी, टीएसएच में स्टेट चेम्पियनशिप में भिड़ेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details