लखनऊ: बढ़ती ठंड के बीच सोमवार से कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूलों का संचालन एक पाली में शुरू हो गया है. राजधानी के सभी बोर्ड के स्कूल सुबह 10 से 3 बजे तक खुले रहे. स्कूलों में विद्यार्थियों को 20 मिनट का लंच टाइम भी दिया गया. डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार ने 10वीं और 12वीं स्कूलों के प्रिंसिपल को एक पाली में विद्यालय संचालित करने का निर्देश दिया है.
एक पाली में खुले स्कूल
शासन के निर्देश पर स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय बदल दिया गया है. इसके तहत अब सभी बोर्ड के कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल एक पाली में ही खुलेंगे. सोमवार से सभी स्कूल सुबह 10 से 3 बजे तक खुले. अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसो. के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, पांच घंटे की क्लास शुरू कर दी गई है. अभी तक दो पाली में तीन घंटे की क्लास होती थी, लेकिन अब पांच घंटे कर दी गई है. कोरोना के चलते नई व्यवस्था के साथ स्कूलों का संचालन किया जा रहा है. इस दौरान बच्चों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जा रहा है. एक कक्षा में अगर 40 विद्यार्थी हैं तो उन्हें 20-20 के दो सेक्शन में बांटकर अलग-अलग रूम में बैठाया गया है.