लखनऊः हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम जून के अंतिम सप्ताह में - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया है. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि जून के अंतिम सप्ताह में परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
By
Published : Jun 3, 2020, 9:20 AM IST
लखनऊः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा हो गया. उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि जून के अंतिम सप्ताह में परीक्षाओं का परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा.
उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य कोविड-19 की वजह से देर से शुरू हुआ. लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों में भी विभाग ने मूल्यांकन संपन्न कराया है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में कुल 56 लाख 11 हजार 072 परीक्षार्थी शामिल हुए. इनमें हाईस्कूल के 30,24,632 और इंटरमीडिएट के 25,86,440 परीक्षार्थी हैं.
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी को शुरू हुईं और कुल 15 कार्य दिवसों में इन्हें संपन्न कराया गया. रेड जोन के 19 जनपदों में 19 मई से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रारंभ हो सका इस वजह से देरी हुई. मूल्यांकन कार्य के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन किया गया. अब जून महीने के अंतिम सप्ताह में परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी है. इसमें भी विभाग को सफलता मिलेगी.