उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम जून के अंतिम सप्ताह में - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया है. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि जून के अंतिम सप्ताह में परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

By

Published : Jun 3, 2020, 9:20 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा हो गया. उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि जून के अंतिम सप्ताह में परीक्षाओं का परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा.

उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य कोविड-19 की वजह से देर से शुरू हुआ. लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों में भी विभाग ने मूल्यांकन संपन्न कराया है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में कुल 56 लाख 11 हजार 072 परीक्षार्थी शामिल हुए. इनमें हाईस्कूल के 30,24,632 और इंटरमीडिएट के 25,86,440 परीक्षार्थी हैं.

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी को शुरू हुईं और कुल 15 कार्य दिवसों में इन्हें संपन्न कराया गया. रेड जोन के 19 जनपदों में 19 मई से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रारंभ हो सका इस वजह से देरी हुई. मूल्यांकन कार्य के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन किया गया. अब जून महीने के अंतिम सप्ताह में परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी है. इसमें भी विभाग को सफलता मिलेगी.

UP BOARD परीक्षा के आंकड़े

कुल परीक्षार्थी 5611072
कुल उत्तर पुस्तिकाएं 3 करोड़ नौ लाख 61 हजार 577
हाईस्कूल एक करोड़ 80 लाख 19 हजार 863 पुस्तिकाएं
इंटरमीडिएट एक करोड़ 29 लाख 41 हजार 714 पुस्तिकाएं
कुल मूल्यांकन केंद्र 281
कुल परीक्षक 146755
हाईस्कूल परीक्षक 92570
इंटरमीडिएट परीक्षक 54150

ABOUT THE AUTHOR

...view details