यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज, यहां देखिए कहां और कैसे देख पाएंगे नतीजे - UP board result
17:25 June 17
लखनऊ : यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं का रिजल्ट आज जारी होगा. हाईस्कूल के नतीजे दोपहर 2:00 बजे और इंटरमीडिएट के नतीजे शाम 4:00 बजे घोषित होंगे.
यूपी बोर्ड के 47 लाख छात्र-छात्राओं के भविष्य का फैसला
माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय, प्रयागराज के रिजल्ट को परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देखा जा सकता है. परिषद के सचिव की तरफ ने शुक्रवार को इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. कल यूपी बोर्ड के 47 लाख छात्र-छात्राओं के भविष्य का फैसला होगा.
छात्र अपने रोल नंबर और जन्मतिथि की मदद से परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं. बोर्ड की तरफ से दोनों ही परीक्षाओं के नतीजे एक साथ जारी करने का फैसला लिया गया है. इस बार यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 51 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था. जिसमें से 47 लाख छात्र-छात्राएं ही परीक्षा में शामिल हुईं. इसमें इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की संख्या करीब 22 लाख है.