उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 2 पालियों में आयोजित की गई यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा - uttar pradesh news

राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में आज हाईस्कूल और इंटरमीडियट के छात्रों की इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन हुआ. यूपी बोर्ड की तरफ से छात्र-छात्राओं के लिए कोरोना जैसी महामारी से बचाव को लेकर पूरा ध्यान रखा गया. परीक्षा के दौरान सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया गया.

यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट एक्जाम
यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट एक्जाम

By

Published : Oct 3, 2020, 8:04 PM IST

लखनऊ: राजधानी में यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा शनिवार को दो पाली में आयोजित की गई. हाईस्कूल के छात्रों की कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह 8 बजे से 11:15 के बीच आयोजित की गई है. वहीं इंटरमीडिएट के छात्रों की समय सारणी दोपहर 2 बजे से शाम 3:15 तक थी. छात्र-छात्राओं को एग्जाम हॉल पहुंचने से पहले यूपी बोर्ड ने हिदायत दी थी कि बिना मास्क और सैनिटाइजर के परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल नहीं हो सकते हैं.

राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा शनिवार को आयोजित की गई. राजधानी लखनऊ में राजकीय जुबली इंटर कॉलेज को कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा में हाईस्कूल के कुल 62 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. वहीं इंटर के कुल 421 छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

यूपी बोर्ड की तरफ से छात्र-छात्राओं के लिए कोरोना जैसी महामारी से बचाव को लेकर पूरा ध्यान रखा गया था. परीक्षा के दौरान सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया गया. बता दें कि शासन द्वारा निर्देश जारी किया गया था कि सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के हाथों को सैनिटाइज करके ही उन्हें परीक्षा हाल में प्रवेश दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details