उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर क्या है नया अपडेट, पढ़िए पूरी खबर - माध्यमिक शिक्षा परिषद

यूपी बोर्ड ने 9वीं और 10वीं कक्षा के बाद अब 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के भी अंक अपलोड करने को कहा है. 12वीं में स्कूलों के स्तर पर हुई प्री बोर्ड परीक्षाओं के अंक माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे.

माध्यमिक शिक्षा परिषद
माध्यमिक शिक्षा परिषद

By

Published : May 25, 2021, 6:46 AM IST

लखनऊ: यूपी बोर्ड ने 9वीं और 10वीं कक्षा के बाद अब 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के भी अंक अपलोड करने को कहा है. 12वीं में स्कूलों के स्तर पर हुई प्री बोर्ड परीक्षाओं के अंक माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे. इसी तरह 11वीं में हुई छमाही और वार्षिक परीक्षा 2020 के अंक अपलोड करने को कहा गया है. इसके लिए सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को 28 मई तक का समय दिया गया है.

परीक्षाओं पर फैसला होना अभी बाकी
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी या नहीं, इस पर अभी तक सरकार की तरफ से कोई फैसला नहीं लिया गया है. उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की ओर से जारी एक बयान में साफ तौर पर कहा गया है कि उनके स्तर पर तैयारियां सभी पूरी हैं. केंद्र सरकार से जैसे ही हरी झंडी मिलती है, वह परीक्षा कराकर एक महीने में नतीजे भी जारी कर देंगे. उनके मुताबिक परीक्षा होनी है या नहीं इस संबंध में मुख्यमंत्री के साथ होने वाली वार्ता के बाद फैसला लिया जाएगा.

प्रमोट करने पर भी हो सकता विचार
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं की परीक्षा को लेकर लिए जाने वाले फैसले के आधार पर यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा निर्भर करती है. अगर जून में 12वीं के विद्यार्थियों को प्रमोट करने और सहमति बन जाती है, तो यूपी में भी प्रमोट किया जाएगा.

अंकों को अपलोड करने में आ रही है समस्याएं

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों ही कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के 1 साल पुराने अंक अपलोड करने में काफी समस्याएं सामने आ रही हैं. कोरोना संक्रमण के चलते कई स्कूलों में पिछले साल परीक्षाएं ही नहीं हो पाई है. ऐसे में कई स्कूलों में छात्रों के 11वीं कक्षा के वार्षिक परीक्षाओं के अंक उपलब्ध नहीं है. यही हाल 9 वीं कक्षा में भी देखने को मिल रहा है. पिछले साल छात्रों को प्रमोट भी किया गया है.

इसे भी पढ़ें:निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों से वसूली का 'कच्चा चिट्ठा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details