लखनऊ: राजधानी में यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों की लिस्ट में बदलाव किया गया है. जनता इंटर कॉलेज मलिहाबाद और आरडीकेपी इंटर कॉलेज माल को परीक्षा केन्द्र की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. इन स्कूलों में पर्याप्त संसाधन न होने की वजह से माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ये फैसला लिया है. बता दें, इन स्कूलों में टीन शेड में पिछले सालों के दौरान परीक्षाएं कराई गई हैं.
राजधानी में 136 केन्द्रों पर होगी परीक्षा
अब, राजधानी में 136 केन्द्रों पर परीक्षा होगी. इनके अलावा, एक अन्य केन्द्र जेल में भी बनाया गया है. इस बार की परीक्षा कोरोना संक्रमण के चलते और भी खास होने जा रहा है. छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए 1,05,400 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. इसमें से हाईस्कूल के 54,354 और इंटर के 48,934 छात्र शामिल हैं. वहीं हाईस्कूल के प्राइवेट 466 और इंटर के 1646 प्राइवेट छात्र भी शामिल हैं.