उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टीन शेड में चल रहे थे स्कूल, बोर्ड ने परीक्षा केंद्र लिस्ट से किया बाहर - माध्यमिक शिक्षा परिषद

राजधानी में आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड के परीक्षा केन्द्रों की लिस्ट में तब्दीली की गई है. जनता इंटर कॉलेज मलिहाबाद और आरडीकेपी इंटर कॉलेज माल को परीक्षा केन्द्र की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. इन स्कूलों में पर्याप्त संसाधन न होने के कारण माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ये फैसला लिया है.

टीन शेड वाले स्कूल परीक्षा केंद्र से बाहर.
टीन शेड वाले स्कूल परीक्षा केंद्र से बाहर.

By

Published : Mar 5, 2021, 7:40 AM IST

लखनऊ: राजधानी में यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों की लिस्ट में बदलाव किया गया है. जनता इंटर कॉलेज मलिहाबाद और आरडीकेपी इंटर कॉलेज माल को परीक्षा केन्द्र की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. इन स्कूलों में पर्याप्त संसाधन न होने की वजह से माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ये फैसला लिया है. बता दें, इन स्कूलों में टीन शेड में पिछले सालों के दौरान परीक्षाएं कराई गई हैं.

राजधानी में 136 केन्द्रों पर होगी परीक्षा

अब, राजधानी में 136 केन्द्रों पर परीक्षा होगी. इनके अलावा, एक अन्य केन्द्र जेल में भी बनाया गया है. इस बार की परीक्षा कोरोना संक्रमण के चलते और भी खास होने जा रहा है. छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए 1,05,400 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. इसमें से हाईस्कूल के 54,354 और इंटर के 48,934 छात्र शामिल हैं. वहीं हाईस्कूल के प्राइवेट 466 और इंटर के 1646 प्राइवेट छात्र भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें-यूपी में 8,513 केंद्रों पर संपन्न होगी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा

कोविड की वजह से बढ़ी परीक्षा केंद्रों की संख्या

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि ये लिस्ट आखिरी है. सभी केंद्र व्यवस्थापकों को अपने स्तर पर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दे दिए गए हैं. इस बार परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को पूरा करने के लिए इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है.

इसे भी पढ़ें-UP बोर्ड परीक्षा: ऑनलाइन सिलेबस हुआ पूरा, पर ज्ञान मिला अधूरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details